Advertisement

उरी हमले के खिलाफ कठोर कदम उठाए मोदी सरकार: अनुपम खेर

उरी हमले के खिलाफ देश की मोदी सरकार पर कठोर कदम उठाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी कहा कि देश की जनता के जज्बातों का ख्याल रखते हुए भारत सरकार को कठोर कदम उठाने ही चाहिए.

अनुपम खेर ने कहा देश का गुस्सा जायज है अनुपम खेर ने कहा देश का गुस्सा जायज है
मोनिका शर्मा/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उरी हमले के खिलाफ देश की मोदी सरकार पर कठोर कदम उठाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी कहा कि देश की जनता के जज्बातों का ख्याल रखते हुए भारत सरकार को कठोर कदम उठाने ही चाहिए.

चुप न रहे सरकार
अनुपम खेर ने कहा कि उरी में शहीद जवानों के साथ पूरा देश है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम बेशक जंग के दौर में नहीं हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि जवाब न दिया जाए और चुपचाप सहा जाए. उरी हमले के बाद जवाब जरूर दिया जाना चाहिए.

Advertisement

'भारत की सहनशीलता को ज्यादा न परखा जाए'
मोदी हुकूमत की तरफदारी करने वाले अनुपम खेर ने केंद्र से मांग की कि सरकार को इस बाबत कदम जरूर उठाना चाहिए ताकि देश को जो वायदे किए गए हैं वो पूरे हो सकें. जनता का सरकार में विश्वास बना रहे इसलिए सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे देश की सहनशीलता को ज्यादा परखना नहीं चाहिए. पाकिस्तान के वजीरे आजम नवाज शरीफ के यूएन भाषण पर अनुपम ने कहा, 'नवाज ने यूएन में जो कहा ये शर्म की बात है. वो बुरहान को नेशनल लीडर बता रहे हैं.'

देश में आक्रोश को बताया सही
देश में गुस्से की लहर को जायज ठहराते हुए अनुपम खेर बोले कि जनता में गुस्से के जज्बात एकदम जायज हैं. सरकार से लगातार मांग की जानी चाहिए कि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement