Advertisement

अनुप्रिया पटेल होंगी अपना दल की अध्यक्ष, पति आशीष पटेल ने रखा प्रस्ताव

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव मंच से रखा, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया.

अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो) अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

अपना दल (सोनेलाल) से मिर्जापुर की सांसद व पूर्व मंत्री अनुप्रिया पटेल अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगी. इसकी घोषणा मंगलवार को सोनेलाल पटेल की जयंती के दौरान उनके पति व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव मंच से रखा, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अपना दल (सोनेलाल) की स्थापना किए जाने पर तकनीकी कारणों से अनुप्रिया पटेल को अध्यक्ष नहीं बनाया जा सका था. अब ऐसी कोई मजबूरी नहीं है, लिहाजा अनुप्रिया पटेल अब पार्टी की अध्यक्ष होंगी. इस फैसले पर मुहर लगाने के लिए पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन शीघ्र बुलाया जाएगा. अब तक अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) की संरक्षक थीं.

इस कार्यक्रम के दौरान अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार से मांग की कि संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर देश में अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन किया जाए. इस आयोग के गठन से न्यायपालिका में ओबीसी और एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.

उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि आजादी के 72 सालों बाद भी न्यायपालिका में आरक्षित वर्ग के न्यायाधीशों की संख्या बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वह संसद में भी उठा चुकी हैं. उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इसके लिए कारगर कदम उठाएगी.

Advertisement

पटेल ने कहा कि संतुलित राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब आबादी के अनुसार हर वर्ग की भागीदारी तय हो. उन्होंने ओबीसी और दलित समाज से एकजुट होने का आह्वान किया.

बता दें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर सांसद चुनी गई हैं. वह पिछली बार मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री थी. हालांकि इस बार उन्हें मोदी मंत्रिंडल में जगह नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement