Advertisement

अनुराग ठाकुर ने ज्वाइन की टेरिटोरियल आर्मी

बीसीसीआई प्रेसिडेंट और बीजेपी सांसद अनुराग सिंह ठाकुर अब आर्मी का भी हिस्सा बन गए हैं. ठाकुर ने शुक्रवार को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त किया.

अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

बीसीसीआई प्रेसिडेंट और बीजेपी सांसद अनुराग सिंह ठाकुर अब आर्मी का भी हिस्सा बन गए हैं. ठाकुर ने शुक्रवार को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन प्राप्त किया.

सेना से जुड़े गणमान्य लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में कमीशन देने के लिए समारोह आयोजित किया गया. इसमें सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने उनको लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा.

Advertisement

एसएसबी का टेस्ट किया पास
सेना के एक बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट ठाकुर ने एसएसबी का टेस्ट पास किया और उन्हें टेरिटोरियल सेना से जुड़ने के लिए योग्य पाया गया. अधिकारी को 124 इंफ्रैंट्री बटालियन (टीए) सिख में कमीशन प्रदान किया गया है.

भारतीय सेना में होना सम्मान की बात
ठाकुर ने बाद में एक अन्य कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय सेना में होना सम्मान की बात है. यह मेरे बचपन का सपना है जो आज साकार हुआ है. मैं हिमाचल प्रदेश से हूं जिसे ‘वीर भूमि’ के रूप में जाना जाता है और देश के लिए कई सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है, खासकर पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल प्रदेश से मेजर सोमनाथ शर्मा थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement