Advertisement

अपोलो अस्पताल का खुलासा- भर्ती के दौरान नहीं चल रही थीं जयललिता की सांसें

अपोलो अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ प्रीता रेड्डी ने नई दिल्ली में एक निजी टीवी चैनल को बताया, ‘‘जब जयललिता को अस्पताल लाया गया था, तो उनकी सांसें नहीं चल रही थीं. इसके बाद उनका उचित इलाज किया गया और उनकी स्थिति बेहतर हुई.’’

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण
  • चेन्नई,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

जयललिता की मौत को लेकर अपोलो अस्पताल की एक शीर्ष अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जे जयललिता को पिछले साल 22 सितंबर को जब अस्पताल लाया गया था, तो उनकी सांस नहीं चल रही थी.

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनके साथ वही लोग थे, जिनके नामों की उन्होंने मंजूरी दी थी. अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता 75 दिन अस्पताल में भर्ती रहीं. इसके बाद पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया. अपोलो अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ प्रीता रेड्डी ने नई दिल्ली में एक निजी टीवी चैनल को बताया, ‘‘जब जयललिता को अस्पताल लाया गया था, तो उनकी सांसें नहीं चल रही थीं. इसके बाद उनका उचित इलाज किया गया और उनकी स्थिति बेहतर हुई.’’

Advertisement

उन्होंने कहा कि आखिरकार दुर्भाग्यवश वही हुआ, जो कोई नहीं चाहता था. वह कुछ ऐसा था, जिस पर किसी का वश नहीं था. उनकी मौत की परिस्थितियों को लेकर कुछ लोगों की ओर से सवाल खड़े किए जाने से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में रेड्डी ने कहा कि अस्पताल ने नई दिल्ली और विदेश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों से उनका उपचार करवाया.

उन्होंने कहा, ‘‘जांच हो रही है और मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छी चीज है. उनको आंकड़े देखने दीजिए. मेरे ख्याल से उसके बाद सारे रहस्य सुलझ जाएंगे.’’ रेड्डी से जब पूछा गया कि जयललिता के उपचार के समय उनके साथ कौन-कौन थे, तो उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक और दिवंगत मुख्यमंत्री ने जिन लोगों की स्वीकृति दी थी, वे ही इलाज के दौरान उनके साथ थे.

Advertisement

उनसे जब यह सवाल किया गया कि फिंगरप्रिंट लेने के समय क्या जयललिता को यह बताया गया था कि उनकी उंगली के निशान लिए जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकती, क्योंकि मैं तब उनके बेड के पास नहीं थी.’’ यह आरोप लगाया जाता है कि तब उपचुनावों में अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार तय किए जाने वाले दस्तावेजों पर जयललिता की उंगलियों के निशान लिए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement