![रामविलास पासवान [फाइल फोटो]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201906/ramvilas_1560275791_749x421.jpeg?size=1200:675)
अरहर की दाल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कई विभागों के साथ बैठकी की. इस बैठक में दालों के बफर स्टॉक से 2 लाख टन अरहर दाल को ओपन मार्केट में जल्दी रिलीज करने का फैसला लिया गया.
केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने खाद्य, उपभोक्ता मामले, कृषि और वाणिज्य मंत्रालय के सचिवों के साथ बैठक की और कुछ अहम फैसले लिए हैं. दो घंटे चली इस बैठक में दालों के बफर स्टॉक से 2 लाख टन अरहर दाल को खुले बाजार में जल्द जारी करने का फैसला किया गया. वहीं बैठक में अरहर दाल के आयात पर 2 लाख टन की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर 4 लाख टन करने का फैसला लिया गया. इससे पहले अरहर दाल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अरहर दाल का 2 लाख टन इंपोर्ट करने का फैसला सरकार ने 4 जून को किया था. दो लाख टन अरहर दाल के इंपोर्ट के लिए हासिल आवेदनों पर 10 दिनों के अंदर लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे.
इसके अलावा भारत-मोजाम्बिक के बीच G2G करार के तहत इस साल 1.75 लाख टन अरहर दाल का आयात होगा. सरकार के पास 11.53 लाख टन दालों का बफर स्टॉक है. इसके अतिरिक्त 27.32 लाख टन दालों का भंडार नेफेड के पास PSS योजना के तहत है. कुल मिलाकर 39 लाख टन दालें सरकार के पास मौजूद हैं. साथ ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जल्द सभी राज्यों के उपभोक्ता मामलों के मंत्रियों को पत्र लिखेंगे और जमाखोरों-सट्टेबाजों के खिलाफ छापेमारी और कड़ी कार्यवाही करने को कहेंगे.
बता दें कि अरहर की दाल की कीमत में पिछले काफी दिनों से लगातार उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में अरहर दाल 100 से 120 रुपए किलो तक की कीमत में बेची जा रही है.