Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अरिंदम सेन गुप्ता का निधन

टाइम्स ऑफ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर कैसर पीड़ित अरिंदम सेन गुप्ता का गुरुवार की सुबह निधन हो गया.

सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मैनेजिंग एडिटर अरिंदम सेन गुप्ता का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. सेन गुप्ता कैंसर से पीड़ित थे.

अखबार में छपी खबर के मुताबिक, सेन गुप्ता 'टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप' के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे. वह 1988 से 1990 तक इस ग्रुप से जुड़े रहे, इसके बाद 1991 में उन्होंने दोबारा टीओआई ग्रुप ज्वॉइन किया.

Advertisement

अरिंदम सेन गुप्ता के देहांत की दुखद खबर सुन पत्रकारों, नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि का सिलसिला शुरू हो गया. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया और संवेदना व्यक्त की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अरिंदम सेन गुप्ता के निधन पर शोक जताया.

अपने करियर के दौरान सेन गुप्ता ने राष्ट्रीय राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और फिल्मों से लेकर संगीत तक हर विषय को अपनी कलम से दुनिया के सामने पेश किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement