Advertisement

वायुसेना के अधिकारी मार्शल अर्जन सिंह को मिला था ये दुर्लभ रैंक

केवल तीन लोगों को भारतीय सेना का सर्वोच्‍च रैंक मिला है. जानिए क्‍या है ये और किन्‍हें मिला है...  

अर्जन सिंह अर्जन सिंह

भारतीय सेना में सर्वोच्‍च रैंक तक पहुंचने का सपना शायद हर सिपाही का हो, पर यहां तक पहुंचना आसान बात नहीं है. इसका अंदाज इसी बात से लगता है कि अब तक केवल तीन लोग ही इस सर्वोच्‍च रैंक तक पहुंच सके हैं.

क्‍या है ये रैंक

भारतीय सेना में इसे फील्‍ड मार्शल का रैंक कहा जाता है. ये फाइव स्‍टार जनरल ऑफिसर पद होता है. फील्‍ड मार्शल का पद जनरल से ऊपर होता है.

Advertisement

क्‍या होती है सुविधाएं

फील्‍ड मार्शल का रैंक आजीवन के लिए होता है. रिटायरमेंट से इसका कोई लेना-देना नहीं. मृत्‍यु होने तक इसी पद पर व्‍यक्ति बना रहता है. इसका मतलब ये है कि इस पद पर पहुंचे लोग पेंशन नहीं लेते क्‍योंकि जीवित रहने तक उन्‍हें पूरी सैलरी दी जाती है. अन्‍य आर्मी अफसरों की तरह, फील्‍ड मार्शल को किसी भी ऑफिशियल समारोह पर पूरी यूनिफॉर्म में आना होता है.

अभी तक इस रैंक को थल सेना में केवल दो लोगों को दिया गया है. एक का नाम है सेम मानेकशॉ. इनका निकनेम सैम बहादुर था. दूसरा नाम केएम करियप्‍पा का है. ये इंडियन आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ भी थे.

इंडियन एयर फोर्स: सर्वोच्‍च रैंक होता है मार्शल

आर्मी के फील्‍ड मार्शल की तरह एयरफोर्स में सबसे ऊंचा रैंक मार्शल का होता है. ये रैंक आज तक केवल एक ही व्‍यक्ति को मिला, जिसका नाम है अर्जन सिंह.

Advertisement
इंडियन नेवी- एडमिरल ऑफ द फ्लीट

इसे आर्मी के फील्‍ड मार्शल और एयरफोर्स के मार्शल पद के बराबर रैंक माना जाता है. ये रैंक आज तक देश में किसी को नहीं मिल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement