Advertisement

भारतीय सेना की मदद से रात को जगमगाएगा चीन से सटा गांव डेमचोक

लेह के डेमचोक गांव का नाम बीते कुछ साल में चीनी सैनिकों की गलत हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहा. यहां चीनी PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के सैनिक कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें पीछे हटना पड़ा.

गांव में लगाई गई सौर ऊर्जा प्रणाली गांव में लगाई गई सौर ऊर्जा प्रणाली
अशरफ वानी/खुशदीप सहगल
  • डेमचोक,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

लद्दाख में लेह जिले के एक छोटे से गांव का नाम है डेमचोक. ये गांव चीन से लगती लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटा हुआ है. यहां से एक किलोमीटर की दूरी पर ही चीन का गांव डेमकोग है. डेमचोक गांव के लिए भारतीय सेना ने बड़ा कदम उठाया है. इस क्षेत्र में तैनात सैनिकों की मदद से अब ये गांव रात को भी रौशनी से जगमगाएगा. इसके लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

लेह के डेमचोक गांव का नाम बीते कुछ साल में चीनी सैनिकों की गलत हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहा. यहां चीनी PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के सैनिक कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें पीछे हटना पड़ा. सेना ने लद्दाख क्षेत्रीय ऊर्जा विकास एजेंसी (LREDA) की मदद से डेमचोक गांव का विद्युतीकरण किया है. सोलर एनर्जी को पर्यावरण की दृष्टि से ऊर्जा का साफ स्रोत माना जाता है. साथ ही ये ऊर्जा के अन्य साधनों से सबसे सस्ती पड़ती है.

2013 में आया था प्रोजेक्ट का विचार
बता दें कि इस प्रोजेक्ट का विचार सबसे पहले 2013 में आया था. लेकिन इसे शुरू करने में बाधाएं आती रहीं. अब सब अड़चनों को दूर कर लिया गया. उम्मीद है कि कुछ ही महीनों में डेमचोक गांव के लोग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का लाभ उठा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement