Advertisement

अरुण जेटली को मिला दूसरा सरकारी बंगला, नया पता- 22, अकबर रोड

अरुण जेटली अपना पुराना सरकारी घर दो कृष्णा मेनन मार्ग छोड़ चुके हैं. फिलहाल जेटली कैलाश कॉलोनी में अपने निजी आवास में रह रहे हैं.

बीजेपी नेत अरुण जेटली (IANS) बीजेपी नेत अरुण जेटली (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दूसरा सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है. बतौर राज्यसभा सदस्य अरुण जेटली को दिल्ली के अकबर रोड पर 22 नंबर टाइप आठ बंगला आवंटित किया गया है. जेटली अपना पुराना सरकारी घर दो कृष्णा मेनन मार्ग छोड़ चुके हैं. फिलहाल अरुण जेटली कैलाश कॉलोनी में अपने निजी आवास में रह रहे हैं.

मई महीने में अरुण जेटली ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल न करने का आग्रह किया था. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, "पिछले 18 महीनों से, मुझे कुछ गंभीर बीमारियां रही हैं. डॉक्टरों की मदद से मैं ज्यादातर बीमारियों से ठीक हो गया."

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी के केदारनाथ जाने से पहले ही वह मोदी से यह आग्रह कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "मैं यह निवेदन करने के लिए आपको औपचारिक रूप से पत्र लिख रहा हूं कि मुझे खुद को, अपने इलाज और अपने स्वास्थ्य को उचित समय देना चाहिए और इसलिए फिलहाल नई सरकार में मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए." अरुण जेटली ने कहा है कि लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान वह उन्हें दी गईं जिम्मेदारियों के निर्वहन में सक्षम थे लेकिन "मैं भविष्य में कुछ समय तक किसी भी जिम्मेदारी से दूर रहना चाहता हूं. इससे मैं अपने इलाज और स्वास्थ्य पर ध्यान दे पाऊंगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement