Advertisement

अमित शाह और हर्षवर्धन ने देर रात AIIMS पहुंचकर जाना अरुण जेटली का हालचाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो) पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:26 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. जेटली का हालचाल जानने के बाद अमित शाह एम्स से रवाना हो गए.

इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी बीजेपी नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे. वहीं इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे.

Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का बीते काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे थे. राष्ट्रपति ने सुबह करीब 11 बजे एम्स पहुंचकर पूर्व वित्तमंत्री का हालचाल जाना.

इससे पहले जब अरुण जेटली को 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे.

बता दें कि मई 2018 में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था. इसके बाद जेटली के बाएं पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया, जिसकी सर्जरी के लिए वह इस साल की शुरुआत में अमेरिका भी गए थे. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement