Advertisement

अरुण जेटली के फोन टैपिंग पर दिल्ली पुलिस को निर्देश- गंभीरता से करें केस में काम

राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के फोन टैपिंग के मामले में दिल्ली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ चल रहे कानूनी कार्रवाई को गंभीरतापूर्वक आगे ले जाने को कहा है, ताकि आरोपी को सजा दी जा सके. विशेषाधिकार समिति ने दिल्ली पुलिस को केस की प्रगति के बारे में समिति को अवगत कराने को कहा है.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो) पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के फोन टैपिंग के मामले में दिल्ली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ चल रहे कानूनी कार्रवाई को गंभीरतापूर्वक आगे ले जाने को कहा है, ताकि आरोपी को सजा दी जा सके. विशेषाधिकार समिति ने दिल्ली पुलिस को केस की प्रगति के बारे में समिति को अवगत कराने को कहा है.

ये मामला 2013 का है जब अरुण जेटली राज्यसभा में बीजेपी के नेता थे. राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने राज्यसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि सांसदों के फोन कॉल रिकॉर्ड को अवैध तरीके से लेना विशेषाधिकार का हनन है अगर इस वजह से सांसद के काम-काज में बाधा आती है.

Advertisement

बता दें कि समिति ने अपनी पिछली रिपोर्ट में कॉल डेटा रिकॉर्ड को अवैध तरीके से हासिल करने को विशेषाधिकार का हनन नहीं बताया था, लेकिन तब रिपोर्ट का कई सांसदों ने विरोध किया था. इसके बाद विशेषधिकार समिति ने इस रिपोर्ट को फिर से तैयार किया. पैनल ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की राय सुनी और अटॉर्नी जनरल की राय भी इस मामले पर ली. इस मामले की जांच करने के बाद पैनल इस राय पर पहुंची कि यदि संसद के मौजूदा सदस्यों के फोन कॉल रिकॉर्ड को अवैध तरीके से हासिल करने पर उनके संसदीय काम-काज में कोई बाधा पहुंचती है तो इसे विशेषाधिकार का हनन माना जाएगा. साथ ही इस कदम को आपराधिक कानून के तहत निजता का भी उल्लंघन माना जाएगा.

बता दें कि राज्यसभा के कुछ सदस्यों द्वारा 2013 में अरुण जेटली के फोन की मॉनिटरिंग और सर्विलांस के मामले में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया था. राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने इसी मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपी है और दिल्ली पुलिस को पूरी गंभीरता के साथ केस को अदालत में फॉलो करने को कहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement