Advertisement

आशियाने पर आफत: जेटली बोले- खरीदारों को जरूर मिलेगा उनका फ्लैट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों फ्लैट खरीदारों का सरकार ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार इन खरीदारों का दर्द समझती है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लाखों फ्लैट खरीदारों का सरकार ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार इन खरीदारों का दर्द समझती है.

अपनी जिंदगी भर की कमाई से एक अदद आशियाने की उम्मीद लगाए बैठे खरीदारों से जेटली ने कहा, सरकार यह सुनिश्चित कराएगी कि जिन लोगों ने फ्लैट बुक कराया है, उन्हें बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के बावजूद घर मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन खरीदारों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement

बता दें कि जेपी बिल्डर्स के दीवालिया घोषित ने बाद से ही फ्लैट खरीदार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच जेपी के बाद अब दूसरे बड़े बिल्डर आम्रपाली ग्रुप के भी दीवालिया होने की आशंका है. ऐसे में लोगो आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

जेपी और आम्रपाली को मिलाकर करीब 50 हजार लोगों के फ्लैट फंसे हुए हैं. इन लोगों ने करीब 7-8 साल पहले फ्लैट की बुकिंग कराई थी, लेकिन बिल्डर्स ने अब तक उन्हें फ्लैट नहीं दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement