Advertisement

सैनिकों के साथ बर्बरता पर PAK के जवाब को जेटली ने किया खारिज, बोले- सेना पर रखें भरोसा

रक्षा मंत्री ने कहा कि पूरी घटना से पता चलता है कि पहले जवानों को मारा गया और फिर शवों के साथ बर्बरता की गई. यह सेना द्वारा किया गया. इतनी बड़ी रक्षा वाली सीमा पर जहां कुछ मीटर पर पोस्ट है, यह उनकी सेना की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता.

रक्षा मंत्री अरुण जेटली रक्षा मंत्री अरुण जेटली
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान के उस दावे को झूठा कहा है जिसमें उसने भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने से इनकार किया. जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के इनकार की कोई विश्वसनीयता नहीं है. ऐसा सेना के संरक्षण या भागीदारी के बिना हो ही नहीं सकता. कार्रवाई के सवाल पर जेटली ने कहा कि अपनी फौज पर भरोसा रखिए.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि पूरी घटना से पता चलता है कि पहले जवानों को मारा गया और फिर शवों के साथ बर्बरता की गई. यह सेना द्वारा किया गया. इतनी बड़ी रक्षा वाली सीमा पर जहां कुछ मीटर पर पोस्ट है, यह उनकी सेना की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता.

भारत ने दिखाए सख्त तेवर
इससे पहले बुधवार को भारत ने सख्त लहजे में कहा कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि इस बर्बर, नृशंस और अमानवीय घटना में पाकिस्तानी सेना का हाथ है. इसके साथ ही भारत ने इसके लिए जिम्मेदार सैनिकों एवं कमांडरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इस घटना से आक्रोशित भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और इस घटना के सबूत पाकिस्तानी उच्चयुक्त से साझा किए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने संवाददाताओं से कहा, विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर स्पष्ट किया कि सैनिकों के शवों को क्षत विक्षत करने को भारत भड़काने की पुरजोर कार्रवाई मानता है और हमारे पास इस बात के साक्ष्य हैं कि इसमें पाकिस्तानी सेना का हाथ है. भारत ने बताया है कि भारतीय जवानों के खून के निशान से ये बात साफ हो गयी है कि पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में आए थे और हमारे जवानों के अंग अपने साथ ले गए ..

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि इस नृशंस हत्या से पहले पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी सैनिक कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पार करके इस ओर आए. भारतीय सैनिकों के खून के नमूनों और उनकी निशानदेही से स्पष्ट है कि वे आए और फिर इस नृशंस घटना को अंजाम देने के बाद वापस लौटे.

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में गुस्सा है. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया. वहीं पाकिस्तान ने भारत से फायरिंग के सबूत मांगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement