Advertisement

आनंद शर्मा को जेटली का जवाब, बोले- कांग्रेस की नालायकी ठीक करने में लग गया समय

अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'वो ये आरोप लगा सकते हैं कि उनकी नालायकी को ठीक करने में थोड़ा समय लग गया है. देश की बर्बादी उनकी सियासत थी'.

आनंद शर्मा और अरुण जेटली आनंद शर्मा और अरुण जेटली
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

नोटबंदी की पहली सालगिरह नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. एक तरफ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्ष दल इस मौके पर विरोध की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मोदी सरकार और बीजेपी इस कदम की सफलता का जश्न मनाने जा रही है. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के आरोपों का भी जवाब दिया.

Advertisement

अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, 'वो ये आरोप लगा सकते हैं कि उनकी नालायकी को ठीक करने में थोड़ा समय लग गया है. देश की बर्बादी उनकी सियासत थी'.

दरअसल, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था, 'पीएम ने कहा था कि 50 दिन का समय दे दो. उसके बाद चौराहे पर सजा दे देना. प्रधानमंत्री जी, अब किस चौराहे पर बुलाएं आपको?

इतना ही नहीं शर्मा ने ये भी आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी की सरकार विश्वास के लायक नहीं है. कांग्रेस नेता के इन्हीं आरोपों पर जेटली ने जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के पास कालाधन को खत्म करने की समझ नहीं है क्योंकि ये उनकी प्राथमिकता ही नहीं थी.

Advertisement

'देश को बर्बाद करने वाले प्रवचन करेंगे'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये भी कहा कि जिन्होंने देश को बर्बाद किया है, अब वो प्रवचन ही करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर देश और दुनिया की आंखों में धूल झोंकने का भी आरोप लगाया.

बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 500-1000 के नोट पर पाबंदी का ऐलान किया था. जिसके बाद बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिली थी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत के मामले भी सामने आए थे. कांग्रेस ने उस समय से लेकर हर चुनाव में बीजेपी को इसके लिए घेरा और अब एक बार फिर जब इस फैसले को एक साल पूरा होने जा रहा है, ऐसे में फिर से नोटबंदी पर विरोध का जिन्न बाहर आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement