Advertisement

जनधन योजना के खातों की सही संख्या के लिए होगी जांच: जेटली

जेटली ने कहा कि जन धन योजना के तहत खोले गये 24 करोड़ खातों में 42 हजार करोड़ से भी ज्यादा धन जमा हैं. जाहिर है ये सिर्फ एक एक रुपये की जमा से इतनी बड़ी रकम नहीं बन सकती है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दो टूक कहा कि जन धन योजना के तहत एक रुपये जमा वाले खातों की सही संख्या की जानकारी के लिए जांच कराई जा रही है, ताकि बैंकों के इस दावे की सच्चाई पता चल सके कि एक रुपये वाले खातों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.

जेटली ने कहा कि जन धन योजना के तहत खोले गये 24 करोड़ खातों में 42 हजार करोड़ से भी ज्यादा धन जमा हैं. जाहिर है ये सिर्फ एक एक रुपये की जमा से इतनी बड़ी रकम नहीं बन सकती है. हो सकता है कुछ खातों में एक रुपये से लेकर सौ रुपये तक राशि जमा हो. लेकिन इनकी तादाद कितनी है या फिर साल भर में इनमें कितनी रकम आई गई उसका हिसाब भी पता चल जाएगा.

Advertisement

पब्लिक सेक्टर बैंकों के साथ तिमाही समीक्षा बैठक के बाद जेटली ने कहा, 'फिलहाल बैंकों के सामने सबसे बड़ी और अहम चुनौती साइबर क्राइम से निपटने की है. बैंक के आंतरिक मामलों से जुड़े आंकड़े हों या ग्राहकों से लेनदेन के खाते. हर जगह साइबर क्रिमिनल की निगाहों से बचना और एहतियाती उपाय करना जरूरी है, क्योंकि शातिर साइबर अपराधियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी लोग काम कर रहे हैं.'

इशारों-इशारों माल्या का जिक्र
वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि बैड लोन यानी डूबते कर्जे की वसूली के लिए भी उपाय कर उनका निपटारा किया जाएगा. हालांकि दिवालिया कंपनियों के लिए हाल ही लागू कानून से बैंकों को काफी मदद मिली है. लेकिन ये भी सच है कि अभी भी डूबते कर्जे बैंकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. जबकि जानबूझकर बैंकों को चूना लगाने वाले उद्योगपतियों या कंपनियों के खिलाफ रकम उगाही के लिए सरकार हर मुमकिन कदम उठाएगी. जेटली का इशारा माल्या की ओर था.

Advertisement

होम लोन की ब्याज दर पर सरकार का फोकस
जेटली ने केंद्र सरकार की योजनाओं में स्टैंड अप इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि इससे महिला उद्यमियों ने काफी फायदा उठाया है. बैठक के बाद वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि अब सरकार का फोकस होम लोन पर ब्याज की दरें और कम करने को लेकर है. इस बात पर भी मीटिंग में चर्चा हुई कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लगातार चल रही सुधार नीति के तहत घटते होम लोन का फायदा बैंक आम जनता तक पहुंचाएं.

मुद्रा योजना के तहत इस साल 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये के लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 1 लाख 42 हजार करोड़ तक का आंकड़ा पार हो चुका है. पिछले साल भी सरकार और बैंकों के साथ आम जनता के सहयोग से 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य को काफी पीछे छोड़ दिया था. कृषि में भी 9 लाख करोड़ रुपये के लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसे भी पूरा कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement