Advertisement

एनडीए सांसद बोले- BJP मेरी पसंद नहीं, मलाई खा रहे हैं कुशवाहा

राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते अरूण कुमार ने कहा कि मेरी ट्रेनिंग सीपीआई (एमएल) में हुई है. बीजेपी मेरी पसंद कभी नहीं रही है. बीजेपी के लोगों से रिश्ता है लेकिन जा नहीं सकता, ये सब जानते हैं.

पटना में किसान बचाओ रैली का फोटो (Photo: aajtak) पटना में किसान बचाओ रैली का फोटो (Photo: aajtak)
सुजीत झा/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

ब‍िहार के जहानाबाद से एनडीए की टिकट पर जीते सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि बीजेपी मेरी पसंद नहीं है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते अरुण कुमार ने पहले पार्टी में वर्चस्व को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा से अलग राह बनाई अब उनकी राह एनडीए से भी अलग हैं. अरुण कुमार ने रविवार को पटना में किसान बचाओ रैली की. रैली में कुछ सौ ही किसान आये. रैली बुरी तरह फ्लॉप रही है लेकिन उनके तेवर में कोई कमी नहीं दिखी.

Advertisement

अरुण कुमार ने कहा कि मेरी ट्रेनिंग सीपीआई (एमएल) में हुई है. बीजेपी मेरी पसंद कभी नहीं रही. बीजेपी के लोगों से रिश्ता है लेकिन जा नहीं सकता, ये सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि जॉज फर्नांडिस की वजह से वो इस धारा में आए और एनडीए में शामिल हुए. वो भी लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जुड़े लेकिन आज तो लालू यादव के भ्रष्टाचार से 10 गुना ज्यादा भ्रष्टाचार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है. यह ठीक था कि वह भ्रष्टाचार विध्वंस के लिए था और यह भ्रष्टाचार सृजन के लिए हो रहा है, इसलिए ऐसी अराजक स्थिति से तो लड़ना ही पड़ेगा.

 रैली किसानों की बदहाली पर

अरुण कुमार ने आगे कहा कि सीट और चुनाव से संबंधित यह रैली नहीं है. यह रैली किसानों की बदहाली पर है. किसानों का जो भयंकर शोषण हो रहा है उनके नाम पर अनुदान दिए जा रहे हैं. भ्रष्ट सरकारी तंत्र उन्हें लूट रहा है. आज इसी बिंदु पर किसान को फोकस करके देश में कृषि के क्षेत्र में काम करने वाले जो नेता हैं, उन सब लोगों को बुलाया है. सीट शेयरिंग मेरे लिए कोई मुद्दा नहीं है. किसान जिसको चाहेगा, वही सत्ता चलायेगा.

उपेंद्र कुशवाहा मलाई खा रहे हैं

Advertisement

उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि देखिए उपेंद्र कुशवाहा जी मलाई खा रहे हैं. अब खीर बनाना चाह रहे हैं तो उनका स्वाद बदला है. अब वह किस मनोस्थिति में हैं यह तो वही बताएंगे. मैं उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ उन को ताकत देने के लिए गया. मैं उनका भला चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement