Advertisement

कर्नाटक संकट: कुमारस्वामी के इस्तीफे के लिए धरने पर बैठेंगे बीजेपी विधायक

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. अरविंद लिंबावली ने कहा है कि बुधवार को बीजेपी का उच्च स्तरीय दल 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा. बीजेपी कर्नाटक संकट पर राज्यपाल का सीधा हस्तक्षेप चाहती है. 

बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली (फोटो-ANI) बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. अरविंद लिंबावली ने कहा है कि बुधवार को बीजेपी का उच्च स्तरीय दल 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा. बीजेपी कर्नाटक संकट पर राज्यपाल का सीधा हस्तक्षेप चाहती है.

अरविंद लिंबावली ने बताया कि राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ही बीजेपी अपने अगले एक्शन प्लान पर विचार करेगी.बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. कल हमने निर्णय लिया था कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग के लिए बीजेपी धरने पर बैठेगी. अब बीजेपी के विधायक विधानसभा भवन के सामने बुधवार सुबह 11: 30 मिनट पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के कगार पर है. कुमारस्वामी सरकार बचाने की कवायद में लगे हुए हैं. वहीं कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने पहली बार कर्नाटक संकट पर बहुमत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के पास विधानसभा में बहुमत है, इसलिए वे सरकार बनाएंगे.

येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए. अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे, तो हम गठबंधन सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट करेंगे. कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) की सरकार गिरने का खतरा बना हुआ है. कांग्रेस के 13 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कुमारस्वामी की सरकार का गिरना तय माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement