Advertisement

जय श्रीराम नहीं बोलने पर असम में तीन मुस्लिम युवकों को पीटा

असम में जय श्री राम नहीं बोलने पर तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- aajtak.in) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- aajtak.in)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

जय श्री राम नहीं बोलने पर मुस्लिम युवकों की पिटाई का मामला फिर से सामने आया है. ताजा मामला असम के बारपेटा जिले का है, जहां चार उपद्रवियों ने तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई कर दी. उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया. इससे दो सप्ताह पहले कुछ मुस्लिम युवकों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक यह घटना फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ज्योति गांव इलाके की है. शुक्रवार तड़के यहां पर चार बाइक सवार उपद्रवी एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उसके एक कर्मचारी रकीबुल हक की पिटाई कर दी.

वेस्ट बारपेटा ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि उपद्रवियों ने कुर्बान खान और बुरान अली को भी पकड़ लिया. ये दोनों भी पास के एक टी स्टाल पर काम करते थे. ये उपद्रवी बिना किसी वजह के कुर्बान खान और बुरान अली को गालियां देने लगे और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद उन्होंने तीनों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया.

इस मामले में पुलिस ने कहा, 'हमने इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. इस मामले के दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.' समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पुलिस ने उपद्रवियों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement