Advertisement

प्लेन में आसाराम और उसके समर्थकों ने किया हंगामा, पायलट को देनी पड़ी चेतावनी

विमान में मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार, जब समर्थक चुप होते तो जानबूझकर पुलिस को परेशान करने के लिए आसाराम समर्थकों को इशारा कर रहा था और हंगामा बढ़ता देख खुद ही शांत करने लगा.

आसाराम को हेल्थ चेकअप के लिए विमान से दिल्ली लाया गया आसाराम को हेल्थ चेकअप के लिए विमान से दिल्ली लाया गया
शरत कुमार
  • जोधपुर,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

नाबालिग से बालात्कार के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को रविवार को जब हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली लाया जा रहा था तो विमान की 70 सीटों में से 35 सीटों पर आसाराम समर्थक बैठ गए. दस सीटों पर पुलिस और आसाराम थे. जैसे ही विमान टेकऑफ हुआ आसाराम के समर्थक पैर छूने के लिए भगदड़ करने लगे और भजन गाने लगे.

Advertisement

विमान का संतुलन बिगड़ते देख पायलट ने सीट बेल्ट बांधकर यात्रियों से अपनी जगह पर बैठने का अनुरोध किया. विमान में मौजूद पुलिसकर्मियों के अनुसार, जब समर्थक चुप होते तो जानबूझकर पुलिस को परेशान करने के लिए आसाराम समर्थकों को इशारा कर रहा था और हंगामा बढ़ता देख खुद ही शांत करने लगा. पुलिस को प्लेन के अंदर हालात संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.

जब साढ़े तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर जेट का विमान उतरा तो आसाराम ने समर्थकों के बिना अकेले बाहर आने से मना कर दिया. फिर पुलिस को समर्थकों के जरिए विमान से उतारकर अगल से बस में बैठाना पड़ा. एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी भी आसाराम के पैर छूने के लिए दौड़े जिन्हें पुलिस को जबरन हटाना पड़ा. जोधपुर से दिल्ली लाने के दौरान प्लेन में किए गए तमाशे की रिपोर्ट पुलिस कोर्ट को देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement