Advertisement

राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोले अशोक गहलोत- हार के लिए अकेले वही जिम्मेदार नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी को मनाने की कोशिश लगातार जारी है. देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहें. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी को मनाने की कोशिश लगातार जारी है. देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहें. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट किए हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही दोनों नेताओं ने हार के लिए सभी को जिम्मेदार माना है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा, 'राहुल गांधी का इस्तीफा बहुत निराशाजनक है. वह स्पष्ट दृष्टि और सकारात्मक ऊर्जा के साथ पार्टी का नेतृत्व करते रहे हैं. वह देश में विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज बन गए और अगुवाई करते हुए राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया.'

गहलोत ने ट्वीट में कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि वह पार्टी का नेतृत्व करते रहें क्योंकि वे पार्टी के संगठन के सभी स्तरों पर जोश, गतिशीलता और युवा ऊर्जा ला रहे हैं. हमें बहुत उम्मीद है कि जल्द ही वह हमारी अगुवाई करेंगे और पार्टी को एक नए और मजबूत भविष्य की ओर ले जाएंगे.'

उन्होंने कहा, 'वह निश्चित रूप से अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे क्योंकि पार्टी को उनकी जरूरत है. देश को एक बहुत ही सक्षम विपक्षी नेता की भूमिका को पूरा करने के लिए उनकी आवश्यकता है.'

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 में हार को लेकर गहलोत ने कहा, 'लोकसभा चुनावों में हार एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए अकेले राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. हम सभी उनसे आग्रह करते हैं कि वह खुद को इसके लिए जिम्मेदार न ठहराएं.'

कोशिश जारी रहनी चाहिए

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर ट्वीट किया. अहमद पटेल ने कहा, 'राहुल जी का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सभी इस हार के लिए जवाबदेह हैं. उन्होंने थोड़े समय में ही पार्टी को मजबूत करने में अपना जबरदस्त योगदान दिया और हम सभी का मानना है कि उनका प्रयास जारी रहना चाहिए.'

ट्वीट के जरिए उन्होंने लिखा, 'वह मेरे नेता बने रहेंगे, हमारे नेता और कांग्रेस के लिए ठोस ताकत प्रदान करते रहेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement