Advertisement

इंडिया टुडे SOS कॉन्क्लेव: देश में राइट टू हेल्थ कानून बने- अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में तेल उत्पादन का 40 फीसदी राजस्थान में हो रहा है. हमने राज्य में प्राइवेट क्षेत्र को काम करने की अनुमति दी है. राजस्थान पहले वाला राजस्थान नहीं रहा. अब राज्य काफी बदल चुका है. राज्य में 22 हजार मेगावट बिजली का उत्पादन हो रहा है.

इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 (Photo by: Shekhar Ghosh/India Today) इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 (Photo by: Shekhar Ghosh/India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

  • 'आजादी के बाद राजस्थान में बिजली का कोई इंतजाम नहीं था'
  • जो भी सरकारें आईं, विकास के लिए काम किया- गहलोत

इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर चर्चा हुई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया. इंडिया टुडे के सर्वे में विभिन्न मापदंडों पर बेहतर करने वालों को पुरस्कार दिए गए. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू उपस्थित रहे.

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी राजनीति और इंडिया टुडे की यात्रा लगभग 60 साल की हो गई है. राजस्थान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसा राज्य है जहां हमेशा सूखे जैसी स्थिति रहती है. आजादी के बाद राज्य में बिजली का कोई इंतजाम नहीं था. लोग पढ़ने के लिए मथुरा और आगरा जाया करते थे. लेकिन राज्य में जिनकी भी सरकार बनी उन्होंने राज्य के विकास के लिए काम किए. बता दें कि राजस्थान को शासन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़े राज्य के तौर पर पुरस्कार मिला है.

अशोक गहलोत ने कहा कि देश में तेल उत्पादन 40 फीसदी राजस्थान में हो रहा है. हमने राज्य में प्राइवेट क्षेत्र को काम करने की अनुमति दी है. राजस्थान पहले वाला राजस्थान नहीं रहा. अब राज्य काफी बदल चुका है. राज्य 22 हजार मेगावट बिजली का उत्पादन हो रहा है. राजस्थान में अब एम्स है, आईआईटी है. मेडिकल सुविधाएं फ्री हैं. मेडिकल चेकअप फ्री कर दिया गया है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा कि अरुणा राय राजस्थान में प्रदर्शन कर रही थीं. वो आरटीआई को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं और मैं उस धरना प्रदर्शन में शामिल रहा. उसके आठ महीने बाद मुझे राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. जो मैंने कार्यक्रम में बोला था उसे पूरा किया. सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार सब कुछ कांग्रेस सरकार ने दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनर किलिंग और मॉब लिंचिंग के खिलाफ हम कानून लेकर आए. इन कदमों की वजह से ही हम सुशासन के मामले में बेहतर काम कर पाए हैं. अब इस क्षेत्र में केंद्र की तरफ से अगला कदम उठाए जाने की जरूरत है. मैं चाहता हूं कि देश में राइट टू हेल्थ का कानून बने.

अशोक गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति खराब रही है, लेकिन हमारे देश में 70 सालों में लोकतंत्र कायम है. मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र की वजह से ही आप प्रधानमंत्री बन पाए हैं. पूरे देश में डर और हिंसा का महौल है. ये चिंता का विषय है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ED एक नई बला आ गई है. जब देखो छापा डालती रहती है. हमें देश के बारे में लड़ने और काम करने की जरूरत है. वहीं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने राज्य को पुरस्कृत किए जाने पर इंडिया टुडे का आभार जताया. उन्होंने राज्य के विकास कार्यक्रमों और पर्यटकों के लिए मुहैया कराई जाने वाली सहूलियतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी बहुत छोटा है लेकिन विभिन्न मापदंडों पर दूसरे राज्यों से बेहतर कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement