Advertisement

पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी एशिया की है, भारत इसमें सबसे आगे

दुनियाभर के जानकारों का मानना है कि 21वीं सदी एशिया की है. भारत इसमें अगली कतार में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से आयोजित 'एडवांसिंग एशिया: भविष्य की तलाश' कार्यक्रम में ये बातें कही.

पीएम मोदी ने कहा कि एशिया में बड़ी संख्या में महिला राजनेता हैं पीएम मोदी ने कहा कि एशिया में बड़ी संख्या में महिला राजनेता हैं
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

दुनियाभर के जानकारों का मानना है कि 21वीं सदी एशिया की है. भारत इसमें अगली कतार में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से आयोजित 'एडवांसिंग एशिया: भविष्य की तलाश' कार्यक्रम में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से बहुआयामी विकास में यकीन करता रहा है. उन्होंने कहा कि सलाहों के अलावा भी आईएमएफ नीति निर्माण पर अहम असर डाल सकता है.

Advertisement
लेगार्ड ने की आधार कार्ड की तारीफ
इसके पहले आईएमएफ की एमडी क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि भारत में सब्सिडी दिए जाने के लिए आधार कार्ड के इस्तेमाल से लक्षित लोगों तक लाभ पहुंचाने में आसानी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि कोटा समीक्षा के लिए साल 2010 में सहमति के बाद अब इसपर अमल करने की शुरुआत अच्छी बात है.

 

2017 तक कोटा सुधार पूरा करेगा आईएमएफ
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक संस्थाओं में सुधार की प्रक्रिया लगातार चल रही है. इन दिनों आईएमएफ कोटा वैशिवक आर्थिक हालात को नहीं दर्शाता. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि आईएमएफ ने अक्टूबर 2017 तक कोटा सुधार के अगले चरण को पूरा कर लेने की बात की है.

 

एशिया में उभरा महिला नेतृत्व
पीएम मोदी ने कहा कि एशिया में बड़ी संख्या में महिला राजनेता हैं. भारत के चार राज्यों को महिला मुख्यमंत्री संभाल रही हैं. ये सब लोकतांत्रिक तरीके से ही चुनकर आई हैं. उन्हें सबका सहयोग मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement