Advertisement

BJP नेता बोले- राष्ट्रगान के लिए नहीं, Pidi के लिए खड़े हो सकते हैं कांग्रेसी

बीजेपी नेता हिमंत बिस्व ने कहा है कि कांग्रेस नेता पिडी (PiDi) के लिए खड़े हो सकते हैं, लेकिन वे राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं हो सकते.

असम के मंत्री हिमंत बिस्व असम के मंत्री हिमंत बिस्व
जावेद अख़्तर
  • गुवाहाटी ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पपी वीडियो पर तंज कसने वाले असम के मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है. इस बार हिमंत ने राष्ट्रगान को लेकर कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है और उन्होंने फिर राहुल के उस पपी वीडियो को इसमें घसीट लिया है.

बीजेपी नेता हिमंत बिस्व ने कहा है कि कांग्रेस नेता पिडी (PiDi) के लिए खड़े हो सकते हैं, लेकिन वे राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं हो सकते.

Advertisement

जयपुर नगर निगम और सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को लेकर चल रहे विवाद के बीच हिमंत बिस्व का ये बयान आया है. इससे पहले जब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पपी का एक वीडियो करते हुए बताया था तब भी हिमंत ने उन पर चुटकी ली थी. हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल को उनके ट्वीट पर चेकमेट बोला था.

हिमंत ने राहुल के ट्वीट पर रिप्लाई में लिखा था, 'सर, मुझसे ज्यादा बेहतर उसे कौन जानता होगा. मुझे अब भी याद है, जब हम आपसे असम के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहे थे, तब आप उसे बिस्किट खिलाने में व्यस्त थे.'

दरअसल, राहुल ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें उन्होंने पपी को बिस्किट दिया था. हिमंत भी पहले कांग्रेस में रहे हैं. उसी दौरान के एक पुराने किस्से का हवाला देते हुए हिमंत ने राहुल पर अटैक किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement