Advertisement

ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से 3 की मौत, 23 लापता, रेस्क्यू जारी

असम में हृदय विदारक घटना में ब्रह्मपुत्र नदी में ओवरलोडेड एक नौका के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 दर्जन लोग लापता हैं. कई तो सुरक्षित तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे.

ब्रह्मपुत्र नदी में ओवरलोडेड नौका पलटी (एएनआई) ब्रह्मपुत्र नदी में ओवरलोडेड नौका पलटी (एएनआई)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

असम में बुधवार को मोटरचालित देसी नौका के ब्रह्मपुत्र नदी में पलटने के कारण 3 लोगों की डूबकर मौत हो गई जबकि 23 अन्य लापता हो गए. नौका पर करीब 40 लोग सवार थे.

कामरुप के उपायुक्त कमल कुमार वैश्य ने बताया कि 12 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. जबकि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ कर्मियों को अब तक एक शव मिल चुका है. बचाव अभियान जारी है

Advertisement

उन्होंने बताया कि हादसा तब हुआ जब नौका के इंजन में खराबी आ गई और यह दोपहर करीब दो बजे अश्वाकलांता मंदिर के तट के निकट एक चट्टान से टकरा गई.

नौका पर क्षमता से अधिक भार था. यात्रियों के अलावा इस पर 18 मोटरसाइकिलें भी रखी गई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्रियों में कई महिलाएं और बच्चे भी थे.

यह नौका गुवाहाटी से उत्तरी गुवाहाटी में मध्यम खांडा जा रही थी. लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी में जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement