Advertisement

असम में बाढ़ से 71 लोगों की मौत,19 जिलों में 28 लाख लोग प्रभावित

असम के 33 जिलों में से 19 जिले प्रभावित हैं. मरने वालों का आंकड़ा 71 तक पहुंच चुका है. सूबे के 2523 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.

असम में सड़कें दरिया और गांव समंदर बने हुए हैं (फाइल फोटो- IANS) असम में सड़कें दरिया और गांव समंदर बने हुए हैं (फाइल फोटो- IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

असम में हाहाकारी बाढ़ का कोहराम जारी है. पानी के प्रचंड प्रहार से सूबे में मरने वालों का आंकड़ा 71 पर पहुंच गया है. इस बीच बेहिसाब बारिश ने लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी है. सड़कें दरिया और गांव समंदर बने हुए हैं. गुवाहाटी हो या कोकराझार, चिरांग हो बोंगाईगांव सभी जगहों पर बाढ़ की विनाशलीला की एक जैसी ही तस्वीर दिख रही है.

Advertisement

कुछ दिनों से बाढ़ के साथ मूसलाधार बारिश ने असम से ज्यादातर हिस्सों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी है. आसमान में छाए बादलों के मिजाज को देखते हुए लोग हाथों में छाता लेकर ही निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश की वजह से कई नए इलाकों को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है.

अभी भी हाहाकारी बाढ़ से असम के 33 जिलों में से 19 जिले प्रभावित हैं. मरने वालों का आंकड़ा 71 तक पहुंच चुका है. सूबे के 2523 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. कोकराझार में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. जिले के 317 गांवों में बाढ़-बाढ़ जिंदगी हो गई है.

इसके अलावा चिरांग जिले के 88 गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे करीब तीस हजार लोग प्रभावित हैं. देर रात एक सड़क बह गई, जिससे 88 गांवों का संपर्क टूट गया. वहीं, जहां बाढ़ के पानी का बहाव कम है, वहां भी मुश्किलें कम नहीं हैं. भले ही बाढ़ का पानी घटा हो, लेकिन घरों में अभी भी पानी का ही कब्जा है.

Advertisement

इस बीच असम में हाहाकारी बाढ़ से बेघर लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी आगे आए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लोगों से असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement