Advertisement

असम के 30 जिलों में बाढ़, 90 फीसदी तक डूबा काजीरंगा नेशनल पार्क

सूबे के 4157 गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. 15 लोग अपनी जान बाढ़ और लैंडस्लाइड में गंवा चुके हैं. ब्रह्मपुत्र की लहरों के कहर से बचने के लिए इंसान और जानवर दोनों सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं.

असम में बाढ़ से चारों ओर भरा पानी (IANS) असम में बाढ़ से चारों ओर भरा पानी (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

असम के 33 जिलों में से 30 बाढ़ की चपेट में हैं. सूबे के 4157 गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. 15 लोग अपनी जान बाढ़ और लैंडस्लाइड में गंवा चुके हैं. ब्रह्मपुत्र की लहरों के कहर से बचने के लिए इंसान और जानवर दोनों सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा डूब चुका है. बाढ़ से अब तक 42 लाख 86 हजार लोग प्रभावित हैं.

Advertisement

ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है और असम के बाकी बच्चे हिस्सों को अपनी चपेट में ले रहा है. काजीरंगा नेशनल पार्क में भी बाढ़ की विनाशलीला जारी है. चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस नेशनल पार्क में सूखी जमीन खोजना मुश्किल हो गया है. काजीरंगा नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन इन दिनों इस पार्क का 90 फीसदी हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है.

बाढ़ के पानी से यहां के जानवरों की जिंदगी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. जानवर जहां-तहां फंसे हुए हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क करीब एक हजार हाथियों और सैकड़ों हिरणों का घर है लेकिन इन दिनों काजीरंगा पार्क ब्रह्मपुत्र में आई बाढ़ की वजह से छोटे-छोटे द्वीप में तब्दील हो चुका है. बाढ़ में फंसे जानवरों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है

Advertisement

पार्क के ज्यादातर हिस्सों में पानी इतना भरा हुआ है कि मकान का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा है. काजीरंगा पार्क के जानवर भी जलसैलाब से होते हुए अपने लिए सुरक्षित ठिकाने तलाश रहे हैं. आने-जाने के रास्तों पर भी पानी का कब्जा है. असम में आई हाहाकारी बाढ़ ने इंसान और जानवर दोनों को बेघर कर दिया है. पानी के प्रचंड प्रहार से बचने के लिए सब अपना घरबार छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर शरण ले रहे हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि ब्रह्मपुत्र का पानी जल्द से जल्द कम हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement