असम के गुवाहाटी में जू रोड पर मॉल के बाहर धमाका हुआ है. हादसे के बाद पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि ग्रेनेड ब्लास्टर 8 बजे के आसपास हुआ. इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं, मामले की हम जांच कर रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. प्रतिबंधित संगठन ULFA-I ने हमले की जिम्मेदारी ली है.