Advertisement

असम में KPLT के पांच कैडर गिरफ्तार, गोला-बारूद के साथ हथियार बरामद

असम में कार्बी आंग्लोंग पुलिस और दीमा हसाओ पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान टीम ने कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) के पांच कैडरों को गिरफ्तार किया है. इन कैडरों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों और गोला बारूद को बरामद किया. ये सभी रंगदारी, अपहरण, हत्या और गैंडों के अवैध शिकार में जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त थे.

असम में KPLT के पांच कैडर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) असम में KPLT के पांच कैडर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • दीफू,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

असम में कार्बी आंग्लोंग पुलिस और दीमा हसाओ पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान टीम ने कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) के पांच कैडरों को गिरफ्तार किया है. इन कैडरों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों और गोला बारूद को बरामद किया. ये सभी रंगदारी, अपहरण, हत्या और गैंडों के अवैध शिकार में जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर के पांच कैडरों को सोमवार को असम के कार्बी आंगलोंग जिले में गिरफ्तार किया गया है. इसके लिए कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंग्लोंग और दीमा हसाओ जिलों के पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान इन्होंने भागने की भी कोशिश, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पांचों कैडरों को पकड़ लिया.

पांचों गिरफ्तार कैडर के अपहरण, जबरनी वसूली और हत्या जैसी आपराधिक वारदातों में संलिप्त थे. इन्होंने कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंग्लोंग और दीमा हसाओ के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दिया. साथ ही पुलिस ने इनके गैंडों के शिकार में लिप्त होने की भी बात कही है.

कार्बी आंगलोंग के एसपी गौरव उपाध्याय ने कहा है कि गिरफ्तार कैडरों के कब्जे से चार पिस्टल, गोला-बारूद, मैगजीन और कई सिम कार्ड जब्त किया गया. साथ ही 25 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement