NRC की आलोचना पर बोले CJI रंजन गोगोई- ये भविष्य का दस्तावेज

असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के आलोचकों को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जवाब दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि यह भविष्य का हमारा मूल दस्तावेज है, जिसके आधार पर लोग भविष्य के दावों को आधार बना सकते हैं.

Advertisement
CJI रंजन गोगोई (फाइल फोटो-PTI) CJI रंजन गोगोई (फाइल फोटो-PTI)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के आलोचकों को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जवाब दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि एनआरसी कोई दस्तावेज नहीं है. यह 19 लाख या 40 लाख की बात नहीं है. यह भविष्य का दस्तावेज है. यह भविष्य का हमारा मूल दस्तावेज है, जिसके आधार पर लोग भविष्य के दावों को आधार बना सकते हैं.

Advertisement

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से स्थिति और खराब हो गई. कुछ हद तक अवैध प्रवासियों की संख्या का पता लगाने की तत्काल आवश्यकता थी, जो कि एनआरसी की मौजूदा कोशिश थी, न कम और न ज्यादा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement