Advertisement

14 करोड़ की डकैती में शामिल होने के आरोप में असम राइफल्स का कमांडेंट गिरफ्तार

असम राइफल्स के 39वें बटालियन के कमांडेंट कर्नल जसजीत सिंह को पुलिस ने एक डकैती में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया.

रोहित गुप्ता
  • एजल ,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

असम राइफल्स के 39वें बटालियन के कमांडेंट कर्नल जसजीत सिंह को पुलिस ने एक डकैती में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया. कर्नल की गिरफ्तारी गुरुवार को मिजोरम के एजल से हुई. आरोप है कि म्यांमार से तस्करी कर लाए गए 14.5 करोड़ रुपये कीमत की सोने की छड़ों की राजमार्ग पर हुई डकैती में सिंह की मुख्य भूमिका थी.

Advertisement

पुलिस ने आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले वर्ष 14 दिसंबर की रात अत्याधुनिक हथियारों से लैस अपने लोगों को आदेश दिया कि वे एजल के बाहर दक्षिणी इलाके में तस्करी कर लाए जा रहे सोने के बिस्कुटों वाली खेप का रास्ता रोकें. घटना उस वक्त सामने आई जब वाहन चालक लालजनुनफेला ने 21 अप्रैल को एजल थाने में शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि 39वें असम राइफल्स के हथियारबंद लोगों ने उसके वाहन को रोका और 14.5 करोड़ रुपये कीमत के सोने के 52 बिस्कुट लेकर फरार हो गए.

असम राइफल्स के 8 जवान हिरासत में
ड्राइवर ने शिकायत में कहा है कि हमलावरों ने उसे बंदूक के बल पर धमकाया और उसे मुंह बंद रखने को कहा. वह अपने मित्र के समझाने-बुझाने के बाद ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने आ सका है. 14 दिसंबर को हुई डकैती में भाग लेने के आरोपी असम राइफल्स के आठ जवान फिलहाल हिरासत में हैं. सूचनाओं के मुताबिक उन्होंने पूछताछ में कहा है कि बटालियन कमांडेंट के आदेश पर उन्होंने यह अपराध किया.

Advertisement

कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम जमानत
सिंह ने गुरुवार अपने वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन एजल जिला एवं सत्र न्यायाधीश लुसी लालरिंथारी ने उसे खारिज कर दिया और अधिकारी को अदालत परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement