Advertisement

हाई सिक्योरिटी में होगी मतगणना, चुनाव आयोग ने अधिकारियों को दिए आदेश

चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी के लिए आदेश जारी किए हैं. चुनाव वाले पांचों राज्यों के अधिकारियों को इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारी के लिए आदेश जारी किए हैं. चुनाव वाले पांचों राज्यों के अधिकारियों को इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

आयोग ने 2015 और 2014 में इंतजामों को लेकर लिखी गई चिट्ठी एक बार फिर भेजी है ताकि सुरक्षा इंतजाम में कोई कसर ना रहे. पांचों राज्यों में 11 मार्च को मतगणना होनी है. मतगणना के लिए 157 केंद्र बनाये गए हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 75, पंजाब में 53, उत्तराखंड में 15, मणिपुर में 12 और गोवा में 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने हर मतगणना केंद्र पर स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना कक्ष तक वेल्डिंग वाली मजबूत बाड़ेबन्दी के निर्देश दिए. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों की 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी पर पुलिस की निगरानी भी रखी जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement