Advertisement

हम जानते थे कि कांग्रेस की सरकार बनेगी: शरद यादव

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन कई महीनों से काम कर रहा है. राहुल गांधी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (फाइल फोटो) पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि हम तीनों सूबों में जानते थे कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. हमने पहले ही कह दिया था कि पक्का और मुकम्मल तौर पर तीनों जगहों पर बीजेपी हारेगी. जनता का कोई सेक्शन नहीं है जो इस पार्टी को हराना नहीं चाहता.

शरद यादव ने कहा कि किसान हो, नौजवान हो, दुकानदार हो, नोटबंदी ने सबकी तबाही कर दी. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. रोज 6-7 मिनट में किसान आत्महत्या करते हैं.  2019 में भी सारे देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करके केंद्र सरकार को बदला जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैंने आपसे कहा कि पिछले चार सालों में जो इन्होंने काम किया है, उसमें नौजवान कहीं नहीं है. मॉब लिंचिंग और मंदिर, मस्जिद के अलावा और कुछ भी नहीं किया. जो वादे इन्होंने किया है, वह तोड़ा है. उसकी सजा इनको जनता देगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अपोजिशन की सबसे बड़ी पार्टी के नेता है. महागठबंधन कई महीनों से काम कर रहा है. साझा विरासत के नाम पर कई जगह सम्मेलन हुआ है और वह आगे बढ़कर काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement