Advertisement

Assembly Election Reults 2017: Watch Aaj Tak Live TV Here

Assembly Election 2017 के नतीजे aaj tak पर लगातार. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.  aaj tak tv और aaj tak वेबसाइट पर लाइव नतीजे देखें.

Aaj Tak पर लगातार देखें Assembly Election के परिणाम Aaj Tak पर लगातार देखें Assembly Election के परिणाम
Munzir Ahmad
  • ,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

Assembly Election 2017: aaj tak पर पांच विधानसभा- UP, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के नतीजे देखें सबसे तेज. aajtak.in पर हर राज्य, हर सीट और कहां से कौन जीता कौन हारा सबकुछ लगातार. aaj tak वेबसाइट पर आपको आपके विधानसभा में कौन जीता कौन हारा, लगातार अपडेट्स मिलेंगे. aaj Tak टीवी पर सुबह 6 बजे से लगातार कवरेज जारी है.

Advertisement

aaj tak live tv देखने के लिए यहां क्लिक करें

चाहे LIVE अपडेट्स हों या चुनाव के नतीजों के रूझान सभी अपडेट्स aaj Tak website और aaj tak TV पर लगातार दिखाए जा रहे हैं. आपकी आसानी के लिए aaj tak की वेबसाइट पर अलग अलग कैटिगरी बनाई गई हैं. जहां उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावी नतीजे दिखाए जाएंगे. aaj tak tv पर खास पैनल के साथ सुबह से ही चुनावी नतीजे देख पाएंगे. aaj tak की वेबसाइट पर LIVE TV पर क्लिक करके आप सीधे Aaj Yak TV देख सकेंगे.

aaj tak live खबरों के जरिए आपक अपने विधानसभा के चुनावी परिणाम के बारे में भी जान सकते हैं.

Aaj tak वेबसाइट पर अंजना ओम कश्यप के साथ चुनाव परिणाम देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement