Advertisement

सिद्धू ने राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं. वह इंसानियत की मूरत हैं.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बढ़त पर पार्टी नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि हम तो उन्हीं के नाम पर जीते हैं.

सिद्धू ने कहा कि राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं. वह इंसानियत की मूरत हैं. जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वो बड़े मजबूत हैं. सिद्धू ने इन तीनों राज्यों में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.

Advertisement

सिद्धू का कहना है कि चुनावों से साफ हो गया है कि अब जनता बीजेपी के खोखले वादों से परेशान हो चुकी है और राहुल गांधी बड़े नेता बन कर उभरे हैं. 2019 के चुनावों में हम उनको लाल किले पर देखते हैं. उनका कहना है कि अब बुरे दिन जा रहे हैं और अच्छे दिन आएंगे. आसमान जितना ऊंचा हो गया हमारा भाई राहुल. हम तो सिपाही हैं. हम तो उन्हीं के नाम पर जीते हैं. वह हमारी जड़ हैं.

2019 में राहुल गांधी के बारे में सिद्धू का कहना कि नए जमाने का सूर्य है राहुल गांधी. कांग्रेस जांची परखी खरी-खरी पार्टी है. जब सत्ता में थी तो भाई पीछे रहते थे, जब जूझने का वक्त आया तो वह सामने आए हैं. एक पत्थर चोट खाकर पत्थर कंकर- कंकर हो गया और एक पत्थर चोट से शंकर- शंकर हो गया. लोग कहते थे कांग्रेस मुक्त करेंगे, लेकिन राहुल गांधी ने संकटों से पार्टी को उभारा. यही लीडरशिप की क्वालिटी है. कमजोरी को ताकत में बदल दिया. जो बाधा थी उसको सफलता की सीढ़ी बनाया. उसको जीत में तब्दील कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement