Advertisement

G-20 में नरम पड़ा चीन, कहा- भारत के साथ सीमा विवाद पर बातचीत से निकले हल

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने जी20 समिट से इतर ब्रिक्स देशों से अपील की कि वे क्षेत्रीय संघर्षों और विवादों का राजनीतिक व शांतिपूर्ण समाधान खोजे. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने बताया कि शी ने हैमबर्ग में ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठकों में यह अपील की.

जी20 समिट से इतर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात हुई जी20 समिट से इतर चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात हुई
साद बिन उमर
  • हैमबर्ग,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

सिक्किम इलाके में भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही तनातनी के बाद अब चीन नर्म पड़ता दिख रहा है. जर्मनी के हैमबर्ग में जी20 समिट में शरीक होने आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब ऐसे विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की बात कर रहे हैं.

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने जी20 समिट से इतर ब्रिक्स देशों से अपील की कि वे क्षेत्रीय संघर्षों और विवादों का राजनीतिक व शांतिपूर्ण समाधान खोजे. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने बताया कि शी ने हैमबर्ग में ब्रिक्स देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठकों में यह अपील की. उन्होंने ब्रिक्स देशों के सदस्यों से अपील की कि वे वैश्विक मुक्त अर्थव्यवस्था का सतत निर्माण करें, बहुपक्षवाद को समर्थन दें और साझा विकास को प्रोत्साहित करें.

Advertisement

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति माइकर टेमेर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने भाग लिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक की अध्यक्षता करने वाले शी ने समूह के सदस्यों से कहा कि वे क्षेत्रीय संघर्षों और विवादों के राजनीतिक एवं शांतिपूर्ण समाधान खोजे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement