Advertisement

Google Map में देखें वाजपेयी के अंतिम सफर का रास्ता

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में एक बजे तक लोग अटल बिहार वाजपेयी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शाम चार बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अटल बिहारी वाजयेपी अटल बिहारी वाजयेपी
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया, जहां उनके अंतिम दर्शन किए गए. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय लाया गया.

Advertisement

पार्टी मुख्यालय में 1 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा को गूगल मैप पर भी देखा जा सकता है. शाम चार बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जिन रास्तों से होकर वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी उसे देखने के लिए यहां क्लिक करें.

बता दें कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी अस्वस्थता के चलते लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से दूर थे. वे डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 2009 से ही वे व्हीलचेयर पर थे, देशवासियों ने उन्हें अंतिम बार 2015 में 27 मार्च को देखा, जब तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारत माता के इस सच्चे सपूत को भारत रत्न से सम्मानित करने उनके आवास पर पहुंचे.

Advertisement

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement