Advertisement

आम राय बनाने के लिए मशहूर थे वाजपेयी, बगैर विवाद बनाए थे 3 नए राज्य

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर चीन, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, नेपाल और बांग्लादेश ने संवेदना व्यक्त की है. पाकिस्तान के होने वाले पीएम इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम को निधन हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की खासियत थी कि वह राजनीति में व्यावहारिक आम राय बनाते थे.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

वाजपेयी का यह गुण उस वक्त भी साबित हुआ था जब उनकी सरकार में शांतिपूर्ण ढंग से तीन नए राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन हुआ था. छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन क्रमश: एक नवंबर, 9 नवंबर और 15 नवंबर 2000 को हुआ था. छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश और झारखंड को बिहार से अलग कर राज्य बनाया गया था.

Advertisement
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी बगैर किसी परेशानी के तीनों राज्यों के गठन के लिए वाजपेयी की काबिलियत की तारीफ की थी. उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा था, ‘वाजपेयी जी के कार्यकाल में एनडीए ने तीन बड़े राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को विभाजित कर तीन नए राज्य- छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड बनाए थे और कोई परेशानी नहीं हुई थी.' पिछले महीने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीन राज्यों के गठन में वाजपेयी की भूमिका की तारीफ की थी.

दिलचस्प बात यह है कि आज जब वाजपेयी इस दुनिया को छोड़कर चले गए तब इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज भी राज्य के गठन के लिए छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement