Advertisement

शोक सभा में ठहाके, वाजपेयी की भतीजी ने मांगा मंत्रियों से इस्तीफा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने रायपुर में आयोजित शोकसभा के दौरान हंसते नजर आए छत्तीसगढ़ के दो वरिष्ठ मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की है.

वायरल वीडियो में हंसते नजर आए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्रकार वायरल वीडियो में हंसते नजर आए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्रकार
राहुल झारिया
  • रायपुर ,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने दिवंगत भाजपा नेता के लिए आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के एक कथित वीडियो में हंसते नजर आ रहे छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की है.

वायरल वीडियो में 23 अगस्त को रायपुर में वाजपेयी के लिए आयोजित शोकसभा के दौरान मंच के सामने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्रकार एक-दूसरे से बातचीत करते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस की सदस्य करूणा ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों के व्यवहार से दुख हुआ है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'उनका राज्य बनाने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति उनमें कोई सम्मान नहीं है.' बता दें कि छत्तीसगढ़ का गठन उस समय हुआ था, जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश कार्यक्रम को लेकर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्य के सीनियर मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल के ठहाके लगाने को भाजपा ने मानवीय त्रुटि करार दिया था.

अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के समापन के बाद पार्टी ने माना की यह एक मानवीय त्रुटि थी और इसके लिए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष ने दोनों मंत्रियों को समझाया है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस बारे में पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कभी-कभार ऐसी मानवीय त्रुटि हो जाती है. हालांकि, पार्टी स्तर पर दोनों ही मंत्रियों को इसके लिए समझाया भी गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement