Advertisement

वाजपेयी को भागवत ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वह एक सर्व स्वीकृत नेता

अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर पहुंच रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते RSS चीफ मोहन भागवत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते RSS चीफ मोहन भागवत
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख शमोहन भागवत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एक ‘‘सर्व स्वीकृत नेता’’ करार दिया जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल्य कायम किए.

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

भागवत ने आरएसएस के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वाजपेयी एक प्रखर दृढ एवं सर्व स्वीकृत नेता और महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों को राष्ट्र जीवन में प्रतिष्ठित किया.’’उन्होंने कहा कि वाजपेयी के निधन से पैदा हुई शून्यता हमेशा बनी रहेगी.

भागवत ने कहा, ‘‘दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में हम राष्ट्र के साथ .’’ मोहन भागवत शुक्रवार सुबह उनके श्रद्धांजलि देने उनके घर पर भी पहुंचे. उन्होंने वहां पर शोक संदेश भी लिखा.

गौरतलब है कि नई दिल्ली के लुटियंस जोन में कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 6-ए के आसपास सुरक्षा का भारी बंदोबस्त है. पुलिस और यातायात पुलिस के साथ-साथ वहां अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई है.

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली. गुरुवार देर रात नौ बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया है, जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement