Advertisement

अयोध्या मामले में इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट से आ सकता है बड़ा फैसला

गौरतलब है कि अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में पिछले काफी समय से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनना चाहिए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले से जुड़े एक अहम केस में सुप्रीम कोर्ट 28 सितंबर को अपना फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट इस बात पर फैसला देगा कि मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ना इस्लाम का आतंरिक हिस्सा है या नहीं. इस बात पर फैसला सुनाने के बाद ही टाइटल सूट के मुद्दे पर फैसला आने की संभावना है.

1994 में सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने फैसला दिया था कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का इंट्रीगल पार्ट नहीं है, इसके साथ ही राम जन्मभूमि में यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया गया था, ताकि हिंदू धर्म के लोग वहां पूजा कर सकें.

Advertisement

अब कोर्ट इस बात पर विचार करेगा कि क्या 1994 वाले फैसले की समीक्षा की ज़रूरत है या नहीं. कोर्ट ने 20 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था. बता दें कि टाइटल सूट से पहले ये फैसला काफी बड़ा हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट की एडवांस सूची के मुताबिक ये फैसला लिस्ट में शामिल है.

आपको बता दें कि 1994 के फैसले में पांच जजों की पीठ ने कहा था कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का इंट्रीगल पार्ट नहीं है. 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए एक तिहाई हिंदू, एक तिहाई मुस्लिम और एक तिहाई रामलला को दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement