Advertisement

Ram Mandir Bhumi pujan: भूमि पूजन कर पीएम मोदी बोले- राम मंदिर से निकलेगा भाईचारे का संदेश

aajtak.in | 06 अगस्त 2020, 12:40 AM IST

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने यहां कहा कि राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे.

2:38 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है।

आज पीएम @NarendraModi और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2020
2:07 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है, जब-जब राम को माना है विकास हुआ है जब भी हम भटके हैं विनाश हुआ है. सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है, सबके साथ से और विश्वास से ही सबका विकास करना है. कोरोना के कारण जैसे हालात हैं, राम के द्वारा दिया गया मर्यादा का रास्ता जरूरी है.

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

भय बिन होए न प्रीत... शक्तिशाली भारत ही समृद्ध और शांत भारत बनेगाः पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
पीएम मोदी बोले कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर भारतीय संस्कृति का दर्शन देगा, अनंतकाल तक मानवता को प्रेरणा देगा. पीएम मोदी ने यहां कहा कि सबके राम, सबमें राम और जय सिया राम. देश में जहां भी प्रभु राम के चरण पड़े हैं, वहां पर राम सर्किट का निर्माण किया जा रहा है. पीएम ने बताया कि शास्त्रों में कहा गया है कि पूरी पृथ्वी पर श्रीराम जैसा कोई शासक हुआ ही नहीं है, कोई भी दुखी ना हो कोई भी गरीब ना हो. नर और नारी समान रुप से सुखी हों. पीएम मोदी ने कहा कि राम का आदेश है कि बच्चों, बुजुर्ग और वैद्यों की रक्षा करनी चाहिए, जो हमें कोरोना ने भी सिखा दिया है. साथ ही अपनी मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है.हमारा देश जितना ताकतवर होगा, उतनी ही शांति भी बनी रहेगी. राम की यही नीति और रीति सदियों से भारत का मार्ग दर्शन करती रही है, महात्मा गांधी ने रामराज्य का सपना देखा था. राम समय, स्थान और परिस्थितियों के हिसाब से बोलते और सोचते हैं. राम परिवर्तन-आधुनिकता के पक्षधर हैं.
1:55 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पीएम मोदी ने कहा कि राम हर जगह हैं, भारत के दर्शन-आस्था-आदर्श-दिव्यता में राम ही हैं. तुलसी के राम सगुण राम हैं, नानक-तुलसी के राम निगुण राम हैं. भगवान बुद्ध-जैन धर्म भी राम से जुड़े हैं. तमिल में कंभ रामायण है, तेलुगु, कन्नड़, कश्मीर समेत हर अलग-अलग हिस्से में राम को समझने के अलग-अलग रुप हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राम सब जगह हैं, राम सभी में हैं. विश्व की सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या इंडोनेशिया में है, वहां पर भी रामायण का पाठ होता है. पीएम ने बताया कि कंबोडिया, श्रीलंका, चीन, ईरान, नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में राम का नाम लिया जाता है.
Advertisement
1:51 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
आज देश के लोगों के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जैसे पत्थर पर श्रीराम लिखकर रामसेतु बना, वैसे ही घर-घर से आई शिलाएं श्रद्धा का स्त्रोत बन गई हैं. ये न भूतो-न भविष्यति है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ये शक्ति पूरी दुनिया के लिए अध्ययन का विषय है.

आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है।

आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है: पीएम मोदी #JaiShriRam pic.twitter.com/kIyfy1LrkD

— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
1:49 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों राम भक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है, ये दिन सत्य-अहिंसा-आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है. कोरोना वायरस से बनी स्थितियों के कारण भूमि पूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है. इसी मर्यादा का अनुभव हमने तब भी किया था जब सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया था और हर किसी की भावना का ध्यान रखते हुए व्यवहार किया था. पीएम ने कहा कि इस मंदिर के साथ इतिहास खुद को दोहरा रहा है, जिस तरह गिलहरी से लेकर वानर, केवट से लेकर वनवासी बंधुओं को राम की सेवा करने का सौभाग्य मिला.
1:46 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover
पीएम मोदी ने कहा कि राम हम सभी के भीतर हैं, घुलमिल गए हैं. पीएम ने कहा कि भगवान राम की शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट हो गईं और क्या कुछ नहीं हुआ. अस्तित्व मिटाने का प्रयास हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं. हनुमान जी के आशीर्वाद से राम मंदिर बनने का काम शुरू हुआ है, ये मंदिर आधुनिकता का प्रतीक बनेगा. ये मंदिर हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा, करोड़ों लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को ये मंदिर संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा. पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, यहां के लोगों के लिए अवसर बनेगा.
1:39 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे ट्रस्ट ने ऐतिहासिक पल के लिए आमंत्रित किया. मेरा आना स्वभाविक था, आज इतिहास रचा जा रहा है. आज पूरा भारत राममय है, हर मन दीपमय है. पीएम ने कहा कि राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम...सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है. बरसों तक रामलला टेंट में रहे थे, लेकिन अब भव्य मंदिर बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के कालखंड में आजादी के लिए आंदोलन चला है, 15 अगस्त का दिन उस आंदोलन का और शहीदों की भावनाओं का प्रतीक है. ठीक उसी तरह राम मंदिर के लिए कई-कई सदियों तक पीढ़ियों ने प्रयास किया है, आज का ये दिन उसी तप-संकल्प का प्रतीक है. राम मंदिर के चले आंदोलन में अर्पण-तर्पण-संघर्ष-संकल्प था.
1:32 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां राम मंदिर के शिलापट जारी किया, इसके अलावा डाकटिकट जारी किया. पीएम मोदी को यहां भगवान राम की मूर्ति भेंट की गई.
Advertisement
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

नृत्यगोपाल दास का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि लोग हमसे पूछते कि मंदिर कब बनेगा? हमने कहा था जब एक ओर मोदी है और दूसरी ओर योगी है, तो अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा. अब लोगों को तन-मन-धन से मंदिर निर्माण में जुटना चाहिए और काम को आगे बढ़ाना चाहिए. दुनिया में रह रहे हर हिन्दू की यही इच्छा थी. मंदिर का निर्माण एक नए भारत का निर्माण है, इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.
1:18 PM (4 वर्ष पहले)

मोहन भागवत का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover
कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज आनंद का क्षण है, एक संकल्प लिया था. तब के संघप्रमुख देवव्रत जी ने कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, तब ये काम करना होगा. आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है. कई लोग महामारी के कारण नहीं आ पाए, लालकृष्ण आडवाणी जी भी नहीं आ पाए हैं. देश में अब आत्मनिर्भर बनाने की ओर काम जारी है, आज महामारी के बाद पूरा विश्व नए रास्तों को ढूंढ रहा है.जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए. हमारे मन में जो मंदिर बनना चाहिए और कपट को छोड़ना चाहिए.
1:06 PM (4 वर्ष पहले)

भूमि पूजन स्थल पर योगी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover
भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद संबोधन किया जा रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है. देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.  इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण आज संकल्प पूरा हो रहा है. हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धी हो रही है. यूपी सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से पहले रामायण सर्किट का काम शुरू किया गया, साथ ही अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है.
12:58 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं।

राम प्रेम हैं
वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते

राम करुणा हैं
वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते

राम न्याय हैं
वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2020
12:46 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी. प्रधानमंत्री ने शिला रखकर वहां भूमि पर प्रणाम किया. पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में यहां पर संबोधन देंगे.
Advertisement
12:38 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

पीएम श्री @narendramodi श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करते हुए। #JaiShriRam pic.twitter.com/wgVIzUsBcW

— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
12:35 PM (4 वर्ष पहले)

सभी प्रक्रियाओं को किया जा रहा पूरा...

Posted by :- Mohit Grover
राम मंदिर का भूमि पूजन जारी है, भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44.08 मिनट पर है. उससे पहले ही बाकी सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. पूजा के दौरान 9 शिलाओं का अनुष्ठान किया गया, इसके अलावा भगवान राम की कुलदेवी काली माता की भी पूजी की गई.
12:27 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हेतु भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी... निवेदक : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र... https://t.co/i1GxglSkgl

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 5, 2020
12:25 PM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या में विधिवत रूप से जारी है पूजा का कार्यक्रम

Posted by :- Mohit Grover
पूजा करने वाले संत ने बताया कि देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शिलाएं लाई गई हैं, जिनपर श्रीराम का नाम लिखा है. इसी के साथ ही अब भूमि पूजन का काम शुरू हो गया है, पीएम मोदी के नाम पर शिलाएं रखी जा रही हैं.
12:21 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे हैं और पूजा की सभी विधियां पूरी कर रहे हैं. RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
Advertisement
12:17 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

#WATCH Prime Minister Narendra Modi performs 'Bhoomi Pujan' at Ram Janambhoomi site in #Ayodhya pic.twitter.com/7hl3KLggMi

— ANI (@ANI) August 5, 2020
12:14 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में बैठे हैं, पूजा अर्चना कर रहे हैं.
12:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. पीएम के साथ योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, आनंदी बेन पटेल मौजूद हैं.
12:04 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की. इस दौरान पीएम ने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया.
11:57 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामजन्मभूमि पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में पीएम रामलला की पूजा करेंगे. जिसके बाद भूमि पूजन शुरू होगा.
Advertisement
11:50 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, उन्हें यहां पर पगड़ी पहनाई गई.
11:43 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच गए हैं. पीएम यहां पर पूजा करेंगे, जिसके बाद भूमि पूजन स्थल जाएंगे. रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने की आस्था है.
11:36 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Prime Minister Narendra Modi arrives in Ayodhya for foundation stone-laying of #RamTemple, received by Chief Minister Yogi Adityanath and others.

Social distancing norms followed by those present to receive the Prime Minister. pic.twitter.com/DvJbIlDLRb

— ANI (@ANI) August 5, 2020
11:32 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
अयोध्या में पहुंच चुके हैं कई संत.
11:25 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. हेलिपेड से पीएम मोदी सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. वहां पर पूजा करने के बाद भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना होंगे.
Advertisement
11:10 AM (4 वर्ष पहले)

राम जन्मभूमि के अंदर की तस्वीर...

Posted by :- Mohit Grover
11:05 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी भूमि पूजन स्थल पर पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में पीएम मोदी भी यहां पहुंचेंगे.
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

500 वर्ष पहले जो महायज्ञ प्रारम्भ हुआ, उसकी पूर्णाहुति आज होने जा रही है।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के करकमलों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी।

मोदी जी ने दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति का परिचय दिया है। सारा देश उनका अभिनंदन करता है! #JaiShriRam pic.twitter.com/r0JEiaYw1i

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2020
10:51 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. अब से कुछ देर में वो अयोध्या पहुंचेंगे, जहां हेलिपेड से वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचेंगे.
10:43 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:40 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास अपने आवास से भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वो अपने साथ चांदी की शीला लेकर निकले हैं, जिसके साथ मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.
10:37 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं और यहां से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
10:27 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रह चुके इकबाल अंसारी भी अयोध्या के भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं. वो पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और रामचरितमानस भेंट करेंगे. साधवी ऋतंभरा, स्वामी रामदेव समेत कई अन्य मेहमान भी भूमि पूजन स्थल पर पहुंच गए हैं.
10:16 AM (4 वर्ष पहले)

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पर पहुंचेंगे. अयोध्या में पूजा शुरू हो गई है, सुबह ही रामलला के दर्शन भी कराए गए हैं. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उमा भारती समेत अन्य कई अहम मेहमान अयोध्या में भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं.
Advertisement
10:05 AM (4 वर्ष पहले)

भूमि पूजन कार्यक्रम में ये होंगे मेहमान...

Posted by :- Mohit Grover
भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत हैं. राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया है. अवधेशानंद, स्वामी रामदेव, चिदानंद मुनि, साध्वी ऋतंभरा, पुज्य परमानंद जी महाराज, राघवाचार्य, महामंडलेश्वर अखिलेशानंद, डॉ. श्यामदेव देवाचार्य, जगदगुरु रामानंदाचार्य समेत कई साधु-संत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई

भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे।

जय श्री राम! जय बजरंग बली!

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ । मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है । इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी । #RamMandirBhumiPujan

— Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020
9:33 AM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या के लिए रवाना हुए पीएम मोदी.

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. अब से कुछ देर में अयोध्या पहुंच पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे.

PM @narendramodi leaves for Ayodhya. pic.twitter.com/gIPyz7HCJJ

— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

#WATCH The idol of 'Ram Lalla' at the Ram Janambhoomi site in #Ayodhya.

Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site later today. pic.twitter.com/eL29b500Mx

— ANI (@ANI) August 5, 2020
Advertisement
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

USA: Members of the Indian community gathered outside the Capitol Hill in Washington DC to celebrate the foundation laying ceremony of #RamTemple in #Ayodhya pic.twitter.com/NofEWuM3E5

— ANI (@ANI) August 5, 2020
9:18 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. योगी आदित्यनाथ अयोध्या हेलिपेड पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
9:15 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

श्री राम जन्मभूमि पर अनुजों सहित विराजमान भगवान श्री रामलला जी के आज प्रातः काल के दिव्य दर्शन

Divya Darshans of Bhagwan Shri Ramlalla Virajman from Shri Ram Janmbhoomi complex.#JaiShriRam #RamMandir4Bharat pic.twitter.com/m44AdMmwH6

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 5, 2020
8:47 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
भूमि पूजन से पहले रामलला की तस्वीर सामने आई है.

Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi will offer prayers to 'Ram Lalla' at Ram Janmabhoomi, today. It will be followed by the ground-breaking ceremony. #RamTemple pic.twitter.com/qcC15z6wNb

— ANI (@ANI) August 5, 2020
8:41 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमदास जी महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आना ऐतिहासिक क्षण है, हम उन्हें सम्मानित करेंगे. पीएम को इस दौरान चांदी का मुकुट, गमछा दिया जाएगा.
Advertisement
8:19 AM (4 वर्ष पहले)

राम मंदिर प्रांगण में पौधा लगाएंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर प्रांगण में एक पौधा लगाएंगे. इसके लिए अलग से फावड़ा, कन्नी और अन्य सामानों की व्यवस्था की गई है.
8:09 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

जीवन के कुछ सपने पूरा होने में बहुत समय लेते हैं, ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के समीप है, अब पूरा हो रहा है।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर पीएम श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक और भावपूर्ण क्षण हैं: श्री लालकृष्ण आडवाणी pic.twitter.com/81SbFV1YXa

— BJP (@BJP4India) August 4, 2020
7:53 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥

अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥⁰हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥#JaiShriRam https://t.co/OyjJSVaLOt

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 5, 2020
7:51 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।

प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई

जय श्री राम!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020
7:43 AM (4 वर्ष पहले)

राम मंदिर के बाद राम राज्य की होगी स्थापना: रामदेव

Posted by :- Mohit Grover
हनुमानगढ़ी में योगगुरु रामदेव ने पूजा अर्चना की. रामदेव ने कहा कि भारत में जो भी सांस्कृतिक अतिक्रमण हुआ है, अब उसका अंत होगा. मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के साथ राम राज्य भी आएगा, देश में शिक्षा-सामाजिक व्यवस्था में न्याय स्थापित होगा. सौभाग्य है कि देश का पीएम अयोध्या आ रहा है और खुद को हिन्दू कहने पर गौरव करता है. बहुसंख्यकों को भी आत्मसम्मान से जीने का सूत्रपात हुआ है, अपने धर्म के प्रति निष्ठा ही सेक्युलेरिज्म की निशानी है.


Advertisement
7:37 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम...

Posted by :- Mohit Grover
•    9:35 AM: दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
•    10:35 AM: लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
•    10:40 AM: हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना.  
•    11:30 AM: अयोध्या के साकेत कॉलेज हेलिपेड पर आगमन.  
•    11:40 AM: हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन
•    12:00 PM: राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन   
•    12:15 PM: राम मंदिर प्रांगण में पौधारोपण  
•    12:30 PM: भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू  
•    12:40 PM: राम मंदिर का शिलान्यास  
•    1:10 PM: राम मंदिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक  
•    2:05 PM: साकेत हेलिपेड के लिए रवाना  
•    2:20 PM: लखनऊ के लिए रवाना.

7:05 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

श्री राम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और दिव्यता की अद्वितीय कृति के रूप में विश्व पटल पर उभरेगा।

मन्दिर के आंतरिक और बाह्य स्वरूप के कुछ और चित्र।

Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be the manifestation of divinity and grandeur.

Some more pictures of the proposed structure. pic.twitter.com/dbwlqRbQS9

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
6:57 AM (4 वर्ष पहले)

अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील

Posted by :- Bikesh Tiwari
प्रशासन ने अयोध्या के सभी एंट्री पॉइंट सील कर दिए हैं. किसी भी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
6:52 AM (4 वर्ष पहले)

राममय हुई अयोध्या

Posted by :- Bikesh Tiwari
राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले अयोध्या राममय हो गई है. हर तरफ राम नाम का संकीर्तन हो रहा है. जय श्रीराम के नारे की गूंज सुनाई दे रही है. हल्की बारिश भी हो रही है. हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं.
5:10 AM (4 वर्ष पहले)

चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Bikesh Tiwari
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. अयोध्या की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है. कई इलाकों में रूट डायवर्ट किए गए हैं.
Advertisement
5:07 AM (4 वर्ष पहले)

12.30 बजे होगा शिलापट्ट का अनावरण, 12.44 पर भूमि पूजन

Posted by :- Bikesh Tiwari
राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. शिलापट्ट का अनावरण 12.30 बजे होगा. पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 12.44 बजे भूमि पूजन होगा.