Advertisement

श्री श्री के मिशन 'राम मंदिर' पर गर्माई सियासत, अयोध्या से दिल्ली तक के 10 बड़े UPDATE

रविशंकर के दौरे के बीच मामले के एक पक्षकार निर्मोही अखाड़े के महंत ने पैसे के ऑफर को लेकर दावा कर हड़कंप मचा दिया. बाद में निर्मोही अखाड़ा इस बयान से पलट गया. इस मुद्दे पर 10 बड़े UPDATE

श्री श्री रविशंकर श्री श्री रविशंकर
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर राम मंदिर मामले पर सहमति बनाने की कोशिशों के तहत अयोध्या में हैं. गुरुवार सुबह श्री श्री अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्श करने के बाद तमाम पक्षकारों से मिले.

रविशंकर ने कहा कि कोर्ट से फैसला आया तो एक पक्ष को भारी पड़ेगा इसलिए वे फॉर्मूला खोजने आए हैं. हालांकि, रविशंकर के दौरे के बीच मामले के एक पक्षकार निर्मोही अखाड़े के महंत ने पैसे के ऑफर को लेकर दावा कर हड़कंप मचा दिया. बाद में निर्मोही अखाड़ा इस बयान से पलट गया.

Advertisement

इस मुद्दे पर 10 बड़े UPDATE:

1. लखनऊ से श्री श्री रविशंकर गुरुवार सुबह अयोध्या पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने रामलला के दर्शन किए.

2. श्री श्री रविशंकर अयोध्या मामले के कई पक्षकारों से मिले. रविशंकर ने कहा- कोर्ट से फैसला आया तो एक पक्ष को भारी पड़ेगा इसलिए वे फॉर्मूला खोजने आए हैं

3. रविशंकर के अयोध्या दौरे के बीच मामले के एक पक्षकार निर्मोही अखाड़े के प्रमुख दिनेंद्र दास ने आजतक एक बड़ा खुलासा किया. दिनेंद्र दास ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड मंदिर की जमीन से अपना दावा वापस ले. 20 करोड़ रुपये देने को तैयार हैं. इस मामले ने मंदिर मुद्दे को गर्मा दिया.

4. निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि समझौते के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 1 करोड़ रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए तक दिए जा सकते हैं.

Advertisement

5. राम मंदिर मामले में पक्षकार नृत्य गोपालदास ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि वे हमसे सिर्फ मुलाकात करने ही आए थे. पैसों का जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है. उन्होंने कहा कि योगी और मोदी जी राम मंदिर मसले का कोई हल निकाल लेंगे.

6. नृत्य गोपालदास ने कहा कि योगी और मोदी जी राम मंदिर मसले का कोई हल निकाल लेंगे.

7. सुन्नी वक्फ बोर्ड का भी बयान आया. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य हाजी महबूब ने कहा- निर्मोही अखाड़े के महंत को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. मुसलमान किसी से बिकता नहीं है. मस्जिद मसले पर कोई खरीद नहीं सकता. मस्जिद जहां है वो कयामत तक मस्जिद ही रहेगी. इससे हम सौदा नहीं करेंगे. हां हमसे जो बात करने आएगा उससे बात करेंगे. मैं पार्टी हूं मेरे पिता ने ही मुकदमे की शुरुआत की थी. निर्मोही अखाड़े की क्या औकात है. उनसे ज्यादा जमीन हमारे पास अयोध्या में है.

8. मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सदस्य खालिद राशिद फिरंगी महली ने कहा कि कुछ लोग इस तरह के आरोप लगाकर बातचीत को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते. ऐसे लोग पैसे और ऑफर के फालतू आरोप लगाकर बातचीत को डीरेल करना चाहते हैं.

Advertisement

9. अयोध्या मुद्दे पर पैसे के ऑफर पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा- हमने बीजेपी को विधायक खरीदते हुए देखा. अब वे कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए भी पैसे का लेन-देन कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट को इसपर फैसला लेने दिया जाए.

10. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर से मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया. गौरतलब है कि अयोध्या जाने से पहले श्री श्री बुधवार को सीएम योगी से भी मिले थे. आजतक से बात करते हुए योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर बातचीत से समाधान होना होता तो अभी तक हो जाता. मुझे नहीं लगता है कि बातचीत से हल निकलेगा, लेकिन अगर होता है तो बहुत अच्छा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement