Advertisement

अयोध्या केस: हिंदू महासभा भी SC में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका

अयोध्या फैसले पर हिंदू महासभा भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी. याचिका में मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की जाएगी. इस मामले में जमीयत और पीस पार्टी ने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल की है.

राम जन्मभूमि अयोध्या (फाइल फोटो) राम जन्मभूमि अयोध्या (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

  • मस्जिद के लिए जमीन देने के फैसले पर पुनर्विचार की होगी मांग
  • महासभा की मांग, हिंदू पक्षकारों पर टिप्पणी पर भी पुनर्विचार करे कोर्ट

अयोध्या फैसले पर हिंदू महासभा भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी. याचिका में मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की जाएगी.

हिंदू महासभा सर्वोच्च न्यायालय से हिंदू पक्षकारों के लिए की गई टिप्पणी पर भी पुनर्विचार करने की मांग करेगा. गौरतलब है कि इस मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से भी पांच पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के साथ ही जमीयत और पीस पार्टी की ओर से भी पुनर्विचार याचिका दाखिल कराई गई है.

Advertisement

मुस्लिम पक्ष ने साल 1949 तक विवादित जमीन पर नमाज अदा किए जाने का उल्लेख करते हुए जमीन का मालिकाना हक हिंदू पक्ष को दिए जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. अब हिंदू पक्ष की ओर से भी मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले पर पुनर्विचार की अपील कर दी है.

क्या था कोर्ट का फैसला

अयोध्या के वर्षों पुराने विवाद की देश के सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायर होने से पहले प्रतिदिन सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा कि विवादित भूमि पर मुस्लिम पक्ष अपना एकाधिकार साबित नहीं कर सका.

कोर्ट ने विवादित जमीन पर फैसला रामलला विराजमान के पक्ष में दिया और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने का सरकार को आदेश दिया था. कोर्ट ने सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement