Advertisement

अयोध्या फैसले के बीच PM मोदी की अपील, शांति-सौहार्द बनाए रखें

अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर पूरा देश सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि फैसला कुछ भी हो देश में शांति, एकता और सद्भावना को बनाए रखना है.

पीएम मोदी ने की शांति की अपील (फाइल फाेटो) पीएम मोदी ने की शांति की अपील (फाइल फाेटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

  • अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर पीएम मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील
  • पीएम मोदी ने कहा कि जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. इसके मद्देनजर पूरा देश सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. फैसला आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि फैसला कुछ भी हो देश में शांति, एकता और सद्भावना को बनाए रखना है.

Advertisement

यहां पढ़ें, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा. देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे.'

पीएम मोदी ने शुक्रवार रात को एक ट्वीट में कहा, 'अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है. पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था. इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं.'

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं. कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है.'

Advertisement

इस फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर बंद रखने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक यूपी में 9 से 11 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. इसी तरह दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.

बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही फैसला सुरक्षित रख चुका है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे प्रदेश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement