Advertisement

आजम खान का दावा, सेना ने उनकी यूनिवर्सिटी को गिफ्ट किया टैंक

सपा नेता ने कहा कि आर्मी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. मैंने अपनी यूनिवर्सिटी के लिए सेना से और हथियार उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

आजम खान (फाइल) आजम खान (फाइल)
प्रज्ञा बाजपेयी
  • लखनऊ,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आजम खान ने दावा है किया कि सेना ने उनके निजी विश्वविद्यालय को एक लड़ाकू टैंक 'उपहार स्वरूप' दिया है. मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर आजम खान ने कहा कि उन्होंने सेना से उनके विश्वविद्यालय को और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया है, ताकि छात्र सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों के बारे जानकारी हासिल कर सकें.

Advertisement

हालांकि इस संबंध में जब आर्मी के प्रवक्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका. आजम खान ने अपने आलोचकों पर भी धावा बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवल प्रोपैगैंडा फैलाने में जुटे हैं कि उनके आर्मी से अच्छे संबंध नहीं हैं.

सपा नेता ने कहा कि आर्मी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. मैंने अपनी यूनिवर्सिटी के लिए सेना से और हथियार उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान सेना पर बेहद आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement