Advertisement

जुबान की ताकत से जीत पाया चुनाव: आजम खान

रामपुर सीट पर मिली जीत पर आजम खान ने इशारों में कहा कि उनके पास जुबान की ताकत थी इसलिए वो चुनाव जीत पाए. उन्होंने कहा कि जब तक मशीन (ईवीएम) है, तब तक सब कुछ मुमकिन है. 

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो- एएनआई) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटो- एएनआई)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. रामपुर सीट पर मिली जीत पर आजम खान ने इशारों में कहा कि उनके पास जुबान की ताकत थी, इसलिए वो चुनाव जीत पाए. उन्होंने कहा कि जब तक मशीन (ईवीएम) है, तब तक सब कुछ मुमकिन है.

Advertisement

...ती जीत और बड़ी होती: आजम

आजम खान ने कहा, उन्हें कुदरत ने बहुत मजबूत जुबान दी है, बाकी चीजें नहीं दीं. जबकि दूसरे लोगों के पास बाकी सब चीजें थीं. उन्होंने कहा कि उनकी मजबूत जुबान की वजह से ही वो चुनाव जीत पाए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके लोगों को पीटा गया. उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया. अगर वो वोट डाल पाते तो बड़ी जीत होती.

बता दें कि आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह रामपुर संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा को हरा कर संसद में पहुंचे हैं.

PM मोदी पर किया कटाक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको साथ लेकर चलने की बात पर भी आजम खान ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी बात करने की आदत है, अगर प्रधानमंत्री की बात पर भरोसा नहीं करूंगा तो उसकी सजा पाऊंगा.

Advertisement

राम के नारों से कोई दिक्कत नहीं

आजम खान ने कहा है कि जय श्री राम के नारों से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. रामचंद्र से मुसलमानों का कोई विवाद नहीं है और न ही हो सकता है. हम किसी मजहब की तौहीन कर ही नहीं सकते, लेकिन जब पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए कोई बात आती है तो दुख होता है.

गौरतलब है कि आजम खान अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने यह कहकर एक नया विवाद पैदा कर दिया था कि मदरसे नाथूराम गोडसे या प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसे लोगों को तैयार नहीं करते हैं. खान मदरसों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement