Advertisement

महिलाओं को संतान के लिए फुसलाकर रेप करता था बाबा परमानंद, गिरफ्तार

बाराबंकी में निःसंतान महिलाओं को बच्चे पैदा करने के नाम पर उनके साथ ब्लात्कार करने वाला आरोपी बाबा गिरफ्तार हो गया है. ढोंगी बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना से दबोचा है. परमानंद पर 12 केस दर्ज किए गए हैं.

सबा नाज़/अनूप श्रीवास्तव
  • भोपाल/लखनऊ,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बाराबंकी में निःसंतान महिलाओं को बच्चे पैदा करने के नाम पर उनके साथ ब्लात्कार करने वाला आरोपी बाबा गिरफ्तार हो गया है. ढोंगी बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना से दबोचा है. परमानंद पर 12 केस दर्ज किए गए हैं.

बाराबंकी के एसपी अब्दुल हमीद ने ढोंगी बाबा की गिरफ्तारी के बाद कहा है कि 'बाबा महिलाओं को बहलाता फुसलाता था. बाबा अपने प्रभाव का इस्तेमाल भी करता था.' ढोंगी बाबा के कारनामों का वीडियो वायरल होने के बाद से वह पिछले 15 दिनों से फरार था. सोमवार दो महिलाओं ने बाबा परमानंद के खिलाफ बाराबंकी में बलात्कार का केस दर्ज करवाया.

Advertisement

इलाज के नाम पर करता था बलात्कार
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक एमएमएस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नकली बाबा के अश्लील कारनामों का खुलासा कर दिया. स्वंयभू बाबा महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. ज्यादातर निःसंतान महिलाएं उसका शिकार बनती थीं. वह इलाज के नाम पर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाता था.

अय्याशी का आश्रम
मामला बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र का है. जहां मां काली हरई धाम के नाम से राम शंकर तिवारी उर्फ़ परमानन्द बाबा का एक आश्रम है. बाबा आए दिन अपने भक्तों और खासकर महिला भक्तों से घिरा रहता है. हाल में कथित बाबा का एक एमएमएस सोशल मीडिया में वायरल हो गया. जिसमें बाबा महिलाओं के साथ अश्लील हरकते करते दिख रहा है.

वीडियो से खुला राज
बाबा महिलाओं को झांसा देकर उनके साथ अश्लील हरकते करता था. और इसी दौरान अंतरंग लम्हों की वीडियो क्लिपिंग भी बनाता था. बाद में वह उस वीडियो के माध्यम से महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. लेकिन उसे नहीं पता था कि एक दिन उसकी बनाई वीडियो क्लिपिंग ही उसे ले डूबेगी और उसके सारे राज का पर्दाफाश कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement