Advertisement

बाबा रामदेव 1 हजार एकड़ में बनाएंगे दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, होंगे 1 लाख छात्र

बाबा रामदेव दुनिया का सबसे बड़ा विश्विद्यालय बनाने जा रहे हैं. इस विश्विद्यालय में 50 से अधिक विदेशी भाषाओं का ज्ञान भी विद्यार्थियों को दिया जायेगा. रामदेव ने कहा कि उनकी मंशा 2045 - 50 तक भारत को सुपर पावर बनाने की है.

बाबा रामदेव (Photo:aajtak) बाबा रामदेव (Photo:aajtak)
धरमबीर सिन्हा/श्याम सुंदर गोयल
  • रांची ,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

बाबा रामदेव ने कहा है कि पतंजलि योगपीठ हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच विश्व का सबसे बड़ा विश्विद्यालय बनाएगी. करीब एक हजार एकड़ में बनने वाले इस विश्विद्यालय में 1 लाख छात्र पढ़ाई करेंगे. यहां वैदिक के साथ-साथ सभी प्रकार की आधुनिक शिक्षा दी जाएगी.

विश्विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अनुसंधान और शोध पर भी काम होगा. बाबा रामदेव के मुताबिक, इस विश्विद्यालय में 50 से अधिक विदेशी भाषाओं का ज्ञान भी विद्यार्थियों को दिया जाएगा. रामदेव ने कहा कि उनकी मंशा 2045-50 तक भारत को सुपर पावर बनाने की है.

Advertisement

शिक्षा कभी देश का मुख्य एजेंडा नहीं रहा 

रामदेव ने कहा कि दुर्भाग्य से बीते 70 वर्षों से शिक्षा कभी देश का मुख्य एजेंडा नहीं रहा. कभी मंदिर-मस्जिद, तो कभी शिव-भक्ति तो कभी देवी भक्ति को मुख्य एजेंडा बना दिया जाता है. मुकम्मल शिक्षा की जगह साक्षरता पर ध्यान दिया जाता है. साक्षरता अच्छी चीज हैलेकिन बच्चों को सही और गुणवत्तापूर्ण जानकारी जरूर मिलनी चाहिए. शिक्षा , पतंजलि योगपीठ का मुख्य एजेंडा रहा है. इसकी शुरुआत योग शिक्षा के विद्यालय बनवाकर की है. 

राम मंदिर जरूर बनना चाहिए

राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राम इस देश का चरित्र हैं, संस्कृति हैं, स्वभाव हैं, आचरण हैं. राम राजनैतिक मुद्दा नहीं हैं. उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि इस समय केंद्र और यूपी दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है. अगर इस मौके पर  सरकार नेपहल नहीं की तो फिर जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. राम का मंदिर अयोध्या में जरूर बनना चाहिए.

Advertisement

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों की जायज मांगों के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खेती किसानी न तो वोट बैंक है और न टूरिज्म जहां खेतों में खड़े होकर फोटो खिंचवाए जाते हैं. किसान देश की आत्माहैं लेकिन किसानों का इस्तेमाल वोट बैंक की तरह किया जाता रहा है.

गौरतलब है क‍ि पतंजलि योगपीठ की तरफ से रांची में आचार्यकुलम बनाया जा रहा है. इसी अवसर पर बाबा रामदेव ने मीड‍िया से बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement