Advertisement

गुरमेहर पर बोलीं बबीता फोगाट- जो देश के लिए ना बोले, उसके लिए क्या बोलना?

गुरमेहर कौर मामले में अब पहलवान बबीता फोगाट ने भी ट्वीट कर दंगल की शुरुआत कर दी है. बबीता ने गुरमेहर पर कहा है, 'जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या?'

पहलवान बबीता फोगाट पहलवान बबीता फोगाट
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

गुरमेहर कौर मामले में अब पहलवान बबीता फोगाट ने भी ट्वीट कर दंगल की शुरुआत कर दी है. बबीता ने गुरमेहर पर कहा है, 'जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या?'

दिल्ली के रामजस कॉलेज से शुरू हुआ छात्र विवाद देशभक्ति, कानून, मीडिया में बहस के रास्तों से गुजरता हुआ सोशल मीडिया पर विरोध और समर्थन के साथ धमकियों तक आ पहुंचा. फिर क्रिकेटर रहे सहवाग और रणदीप हुड्डा के ट्वीट और शहीद मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर कैंपेन पर चर्चा तक पहुंचा.

Advertisement

ट्विटर विवाद के अखाड़े में बबीता की एंट्री तब हुई जब महिला पत्रकार राणा आयूब ने एक यूजर के ट्वीट पर गुरमेहर मामले में रणदीप हुड्डा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा के हैं ना, महिलाओं के उत्थान की कोशिश कर रहे हैं.

इसके बाद ट्विटर पर एक दंगल की शुरुआत हो गई. राणा आयूब को जवाब देते हुए बबीता ने कहा, 'हरियाणा की ही हैं हम फोगाट बहनें भी. क्या जानती हैं आप हरियाणा के बारे में.'

एक यूजर ने बबीता फोगाट और रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए कहा था कि हरियाणा की लड़कियों ने हमें गर्व करने का मौका दिया, लेकिन हरियाणा के मर्दों ने देश को बहुत शर्मिंदा किया. इस ट्वीट को राणा आयूब ने रिट्वीट किया. राणा ने बबीता से कहा, 'उम्मीद है कि आप जैसी हरियाणा की सफल खिलाड़ी गुरमेहर ट्वीट्स के हक में भी बात करेंगी. इस पर बबीता ने जवाब दिया, 'जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती, उसके हक में बात करना ठीक है क्या?'

Advertisement

बबीता के इस ट्वीट की राणा आयूब ने आलोचना करते हुए कहा कि गुरमेहर कौर पर बबीता फोगाट की ऐसी सोच है. हमारे खिलाड़ियों को ना जाने क्या हो गया है. एक सम्माननीय महिला से शहीद की बेटी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement