Advertisement

माल्या को लोन दिलाने में 'मददगार' बाबू बोले- मैंने तो बस संदेश पहुंचाया

शराब कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को बैंक से कर्ज दिलाने को लेकर सवालों में घिरे वरिष्ठ नौकरशाह ने खुद को पाक-साफ बताते हुए कहा कि माल्य उनके पास मदद के लिए आए थे और उन्होंने बस उनका संदेश बैंकों तक पहुंचाया.

विजय माल्या की फाइल फोटो विजय माल्या की फाइल फोटो
राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

शराब कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को बैंक से कर्ज दिलाने को लेकर सवालों में घिरे वरिष्ठ नौकरशाह ने खुद को पाक-साफ बताते हुए कहा कि माल्य उनके पास मदद के लिए आए थे और उन्होंने बस उनका संदेश बैंकों तक पहुंचाया.

(पढ़ें - ...तो इस तरह से विजय माल्या ने लगाया IDBI बैंक को चूना )

दरअसल इंडिया टुडे को मिले इस भगोड़े कारोबारी के ई-मेल्स में उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार के दौरान संयुक्त बैंकिंग सचिव रहे अमिताभ वर्मा ने सरकार व बैंकों के बीच मध्यस्थता कर किंगफिशर एयरलाइंस को ढहने से बचाने के लिए बेलआउट पैकेज दिलाने में मदद की थी.

Advertisement

माल्या से कई बार हुई थी मुलाकात
वहीं वर्मा ने इंडिया टुडे से बातचीत में यह तो माना कि उनके और माल्या के बीच कई बार मुलाकात हुई और उन्होंने माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को लोन दिलाने के लिए शीर्ष बैंक अधिकारियों से बात भी की, लेकिन बैंकों को प्रभावित करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं.

'बस फोन करने से बैंकों की राय नहीं बदलती'
तत्कालीन संयुक्त बैंकिग सचिव वर्मा कहते हैं, 'संयुक्त बैंकिंग सचिव के फोन जाने भर से किसी सरकारी बैंक की राय नहीं बदलती. बैंकों ने विस्तृत जांच पड़ताल के बाद ही लोन की मंजूरी दी.' वर्मा कहते हैं कि माल्या अपनी संकटग्रस्त कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस की मदद के लिए मेरे पास आए थे और मैं उनका संदेश संबंधित बैंकों को पहुंचाया.

'माल्या के कहने भर से बात हकीकत नहीं हो जाती'
वहीं किंगफिशर अधिकारियों को भेजे ई-मेल्स में माल्या के दावों पर वर्मा कहते हैं कि माल्या के कह देने भर से यह बात हकीकत नहीं बन जाती कि मैंने उनकी मदद के लिए ये काम किए.

Advertisement

माल्या की कैलेंडर पार्टी में शिरकत के दावों को भी अमिताभ वर्मा गलत बताते हैं. वह कहते हैं, 'इत्तेफाक से मैं उस वक्त उसी मॉल में था, जहां यह पार्टी हो रही थी और इसी दौरान माल्या से उनकी मुलाकात हो गई.'

माल्या बोले- UPA-NDA के बीच 'फुटबॉल' बन गया
लोन डिफॉल्ट केस में फंसने के बाद देश से बाहर रहे बिजनेसमैन विजय माल्या ने देश की सियासी दलों पर जमकर हमला बोला है. ट्विटर के माध्यम से माल्या ने कहा कि मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है.

माल्या अभी ब्रिटेन में हैं. ईडी और सीबीआई समेत तमाम जांच एजेंसियां किंगफिशर के लिए लोन केस में माल्या के खिलाफ जांच कर रही हैं. अदालत ने माल्या के लिए समन भी जारी किया जा चुका है लेकिन माल्या पेश होने नहीं आए. अब माल्या देश से दूर बैठकर ट्वीट के जरिए हमले कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement